Rajinikanth Lal Salaam: फिल्म में दिवंगत गायकों की आवाज को रीक्रिएट करने पर ट्रोल हुए एआर रहमान, देनी पड़ी सफाई
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Rajinikanth Lal Salaam: बॉलीवुड के मशहूर गायक और कंपोजर एआर रहमान (Rajinikanth Lal Salaam) अपने लेटेस्ट गाने ‘थिमिरी येझुदा’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में एआर रहमान ने रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सलाम’ का एक गाना ‘थिमिरी येझुदा’ के लिए दिवगंत गायक बंबा वाक्या और शाहुल हमीद की आवाज को रीक्रिएट था। इस रीक्रिऐशन के लिए उन्होंने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की मदद ली थी। जिसकी वजह से उनके कुछ फैंस उनसे खफा हो गए थे। मामले को तूल पकड़ता देख अब एआर रहमान ने पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है।
गाने पर बुरी तरह ट्रोल हुए एआर रहमान
ऑस्कर अवॉर्ड विनर सिंगर एआर रहमान को दिवंगत गायकों की आवाज को रीक्रिएट करने की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होना पड़ा। कुछ लोगों ने इस नाइंसाफी और अनैतिक कार्य बताया। दरअसल जब पहली बार लोगों ने दिवंगत गायकों की आवाज ‘थिमिरी येझुदा’ गाने में सुनी तो सब हैरान रह गए। लोगों को लगा कि एआर रहमान ने बिना किसी के परमिशन इस गाने को रीक्रिएट किया है जिसमें उन्होंने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की मदद से दिवंगत गायकों की आवाज का इस्तेमाल किया है। जब सोशल मीडिया पर मामले पर ज्यादा ही सवाल उठने लगे तब एआर रहमान ने लोगों के सामने अपना पक्ष रखा और बताया कि उन्होंने कोई इस गाने को बनाने के लिए कोई गलत तरीका नहीं अपनाया है।
सोशल मीडिया पर दिया ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब
We took permission from their families and sent deserving remuneration for using their voice algorithms ..technology is not a threat and a nuisance if we use it right…#respect #nostalgia 🙏 https://t.co/X2TpRoGT3l
— A.R.Rahman (@arrahman) January 29, 2024
एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर सोनी म्यूजिक साउथ के ट्वीट को दिखाते हुए बताया कि हमने दिवंगत गायकों के परिवारों से इजाजत ली है और इसके लिए उन्हें भुगतान भी किया है। ताकि उनकी आवाज को हम सही अलगोरिदम के अनुसार इस्तेमाल कर सके। टेक्नोलॉजी नुकसान नहीं देती बस हमें इसे सही से इस्तेमाल करना आना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिवंगत गायक बंबा वाक्या एआर रहमान के साथ कई गानों पर काम कर चुके है।
2022 में कार्डियक अरेस्ट की वजह से बंबा वाक्या का निधन हो गया था। तो वहीं गायक शाहुल हमीद का 1997 में एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था। वहीं लाल सलाम फिल्म की बात करें तो यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें विष्णु और विक्रांत लीड रोल में है साथ ही फिल्म में रजनीकांत का कैमियो होगा। इस फिल्म को रजनीकांत की बेटी एश्वर्या डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रही है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।