Rajkot Crime

Rajkot Crime: राजकोट में हो रहा था करोड़ों रुपये का ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, इस तरह पुलिस की पकड़ में आए मुख्य आरोपी..

Rajkot Crime: पिछले कुछ सालों से देश में क्रिकेट सट्टा का कारोबार ऑनलाइन हो चुका है। अब फ़ोन कॉल के जरिये ना होकर क्रिकेट का सट्टा भी ऑनलाइन हो चुका है। ऑनलाइन सट्टा (Rajkot Crime:) देश के कोने-कोने में फ़ैल चुका है। पुलिस भी साइबर टीम के जरिये ऑनलाइन सट्टा करवाने वालों नकेल कस रही है। गुजरात के राजकोट में करोड़ों रूपये के ऑनलाइन सट्टा पकड़ा गया है। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। बता दें कि कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच ने 3 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद करोड़ों के क्रिकेट सट्टेबाजी का खुलासा हुआ था।

मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर:

राजकोट (RAJKOT) क्राइम ब्रांच (क्राइम ब्रांच) में लगभग रु. 24 करोड़ के ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का खुलासा। हालांकि मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर थे। लेकिन, अब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरोपी नीरव पोपट और मोंटू खमन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में भी बड़े खुलासे हुए हैं। जांच में एक और आरोपी और गोवा के चंद्रेश का नाम सामने आया है। वहीं दूसरे मुख्य आरोपी तेजस राजदेव और चंद्रेश की तलाश में पुलिस जुटी है।

विदेशों में पाए जाते हैं क्रिकेट ऐप आईडी के सर्वर:

इससे पहले जांच में पता चला था कि ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी में इस्तेमाल होने वाले क्रिकेट ऐप की आईडी में इस्तेमाल होने वाला सर्वर अमेरिका (US) में पाया गया है। जांच के अनुसार, चैरिटी बेट और मैजिक एक्सचेंज एप्लिकेशन के सर्वर अमेरिका में पाए गए और यह भी पता चला कि दोनों को अमेरिका में होस्ट किया गया था। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच की है।

देश के युवा हो रहे हैं बर्बाद:

क्रिकेट का चलन देश में काफी ज्यादा हो चुका हैं। लेकिन देश के लाखों युवा इस खेल के जरिये सट्टा कारोबार से जुड़ जाते हैं। सट्टे से मोटी कमाई के चक्कर में देश के युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ गया हैं। अब ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे से लोग घर-ऑफिस और ट्रेवल करते समय भी आसानी से दांव लगाते हैं। ऐसे में सट्टेबाज़ी पर कोई विशेष कानून नहीं होने के चलते ये सटोरिये पुलिस की गिरफ्त से भी आसानी से छूट जाते हैं।

यह भी पढ़े: दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री को क्राइम ब्रांच का नोटिस, आम आदमी पार्टी के लिए बढ़ती मुश्किलें

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA  देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।