राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। RAJYA SABHA ELECTION 2024: राज्यसभा चुनाव 2024 को लेकर पिछले कई दिनों से (RAJYA SABHA ELECTION 2024) चल रही गहमागहमी के बीच आज 3 राज्यों की 15 सीटों पर वोटिंग हुई। ये तीन राज्य हैं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक। यूपी की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर वोटिंग हुई। यूपी में सपा को बड़ा झटका लगा है। यहां सपा के 7 विधायकों ने बीजेपी को वोट दिया। दरअसल, 15 राज्यों में 56 राज्यसभा सीटें खाली हैं।
#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath felicitates all eight BJP candidates who won the Rajya Sabha elections.
Of the 10 Rajya Sabha seats in the state, BJP won 8 and SP won 2. pic.twitter.com/FQxcBRg3M8
— ANI (@ANI) February 27, 2024
सपा को मिला क्रॉस वोटिंग से झटका
लोकसभा चुनाव से पहले हुए राज्यसभा चुनाव 2024 (RAJYA SABHA ELECTION 2024) में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है। राज्यसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के सभी 8 उम्मीदवार जीत गए हैं। आपको बता दें कि पहले से ही दावा किया जा रहा था कि राज्यसभा चुनाव में सपा विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। यूपी की 10 सीटों पर 11 उम्मीदवार होने के कारण वोटिंग हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के आठ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया है।
#WATCH उत्तर प्रदेश भाजपा के नेता और कार्यकर्ता लखनऊ में जश्न मना रहे हैं। पार्टी ने राज्य की 10 राज्यसभा सीटों में से 8 सीटें जीत ली हैं। pic.twitter.com/v6i0xGFf8g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
कौन कहाँ जीता – कौन हारा
उत्तर प्रदेश में कुल 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव (RAJYA SABHA ELECTION 2024) हुए। भाजपा के अमरपाल मौर्य, तेजवीर सिंह, आरपीएन सिंह, साधना सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, संगीता बलवंत और संजय सेठ ने जीत हासिल की है। जबकि समाजवादी पार्टी से रामजी लाल सुमन और जया बच्चन चुनाव जीत चुके हैं। 12 राज्यों की 41 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। इनमें से यूपी में बीजेपी ने 8 और एसपी ने दो सीटें जीतीं। कर्नाटक की तीनों सीटें कांग्रेस के खाते में गईं। जबकि हिमाचल में बहुमत के बावजूद कांग्रेस को एक सीट का नुकसान हुआ और बीजेपी को जीत मिली।
#WATCH राज्यसभा चुनाव | लखनऊ (यूपी): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "आज हमारे सभी आठों प्रत्याशी जीते हैं मैं सभी को बधाई देता हूं और सपा के भी दो प्रत्याशी जीते हैं तो उन्हें भी मैं बधाई देता हूं।" pic.twitter.com/DBnl3I5H8f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
उत्तर प्रदेश में किसे मिले कितने वोट?
अमरपाल मौर्य 38 मत
आलोक रंजन को 19 मत
जया बच्चन को 41 वोट
तेजवीर को 38 मत
नवीन को 38 वोट
आरपीएन सिंह को 37 मत
रामजी लाल को 37 मत
साधना को 38 मत
सुधांशु को 38 मत
संगीता को 38 मत
सपा रात्रि भोज में तय हो गयी थी आलोक रंजन की हार
दरअसल, यूपी की 10 राज्यसभा सीटों में से बीजेपी को 7 और एसपी को 3 सीटें मिलने (RAJYA SABHA ELECTION 2024) की उम्मीद थी। हालांकि आखिरी वक्त में बीजेपी ने संजय सेठ के रूप में अपना 8वां उम्मीदवार भी मैदान में उतार दिया। चुनाव से पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने विधायकों को रात्रिभोज पर बुलाया था, जिसमें पार्टी के 7 विधायक शामिल नहीं हुए। इसके बाद से ही पार्टी पर क्रॉस वोटिंग का खतरा मंडरा रहा था। आख़िरकार बीजेपी के संजय सेठ ने आलोक रंजन को हरा दिया।
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।