Rajya Sabha Elections: BJP ने राज्यसभा के लिए दूसरी सूची का किया एलान, जेपी नड्डा और अशोक चव्हाण को बनाया उम्मीदवार
Rajya Sabha Elections: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात और महाराष्ट्र से राज्यसभा उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा (Rajya Sabha Elections) के उम्मीदवार होंगे जबकि हाल ही में पार्टी में शामिल हुए अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से राज्यसभा का टिकट मिला है। जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को गुजरात से मैदान में उतारा गया है.
वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा बीजेपी ने मेधा कुलकर्णी को भी महाराष्ट्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि भाजपा ने कुछ समय पहले ही राज्यसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।
कौन हैं गोविंदभाई ढोलकिया?
गोविंद ढोलकिया का बचपन साधारण था। 7 नवंबर 1947 को जन्मे गोविंद ढोलकिया का पालन-पोषण एक छोटे परिवार में हुआ। सात भाई-बहनों वाले एक गरीब कृषक परिवार में पले-बढ़े, उनका बचपन विशेष सुविधाओं या गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बिना बीता। उन्हें लोग प्यार से काका के नाम से जानते हैं। उन्होंने 1964 में 17 साल की उम्र में अपना सार्वजनिक जीवन शुरू किया।
BJP releases another list of candidates for the Rajya Sabha Biennial elections.
Party president JP Nadda from Gujarat
Ashok Chavan, Medha Kulkarni from Maharashtra pic.twitter.com/eIZXmvyjcn
— ANI (@ANI) February 14, 2024
ये नेता मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाएंगे:
मध्य प्रदेश से बीजेपी (भाजपा) के केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को राज्यसभा भेजने का फैसला किया गया है. ये सभी नेता भी जल्द ही अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराएंगे. उनके नामांकन में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रह सकते हैं.
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने दिया इस्तीफा
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।