Raksha Bandhan 2024: आज देशभर में धूमधाम से भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास का त्यौहार रक्षाबंध मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी ।
राष्ट्रपति द्रैपदी मुर्मूर ने दी बधाई
राष्ट्रपति द्रैपदी मुर्मूर ने रक्षाबंध के अवसर पर देश की बेटियों की सुरक्षा की बात करते हुए देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिख, ‘भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है। मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें।’
ये भी पढ़ेंः Kolkata Rape Murder Case: आरोपी का साइकोलॉजिकल टेस्ट जारी, मिल सकते हैं कई सवालों के जवाब!
रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है। मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज…
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 19, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
देशवासियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।’
समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2024
राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी संग फोटे शेयर करी दी शुभकामनाएं
कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ प्यारी सी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए देशवासियों को रक्षाबंध की बधाई दी। कांग्रेस नेता ने लिख,’ भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे।’
भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे। pic.twitter.com/Xvsqj2rt4e
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 19, 2024
अमित शाह ने भी दी बधाई
गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘समस्त देशवासियों को ‘रक्षाबंधन’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह के इस पर्व पर सभी के सुख व समृद्धि की प्रार्थना करता हूं।’
समस्त देशवासियों को ‘रक्षाबंधन’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।
भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह के इस पर्व पर सभी के सुख व समृद्धि की प्रार्थना करता हूँ। pic.twitter.com/ZCyNEZun28
— Amit Shah (@AmitShah) August 19, 2024