Raksha Bandhan 2024: PM मोदी-राहुल गांधी ने देशवाशियों को दी ‘रक्षाबंधन’ की बधाई, राष्ट्रपति ने महिला सुरक्षा की कही बात

Raksha Bandhan 2024: आज देशभर में धूमधाम से भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास का त्यौहार रक्षाबंध मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी ।

राष्ट्रपति द्रैपदी मुर्मूर ने दी बधाई

राष्ट्रपति द्रैपदी मुर्मूर ने रक्षाबंध के अवसर पर देश की बेटियों की सुरक्षा की बात करते हुए देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिख, ‘भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है। मैं चाहूंगी कि इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें।’

ये भी पढ़ेंः Kolkata Rape Murder Case: आरोपी का साइकोलॉजिकल टेस्ट जारी, मिल सकते हैं कई सवालों के जवाब!

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

देशवासियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।’

राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी संग फोटे शेयर करी दी शुभकामनाएं

कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ प्यारी सी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए देशवासियों को रक्षाबंध की बधाई दी। कांग्रेस नेता ने लिख,’ भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे।’

अमित शाह ने भी दी बधाई

गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘समस्त देशवासियों को ‘रक्षाबंधन’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह के इस पर्व पर सभी के सुख व समृद्धि की प्रार्थना करता हूं।’