राजस्थान डिजिटल डेस्क। Rakul Preet-Jackky Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और (Rakul Preet-Jackky Wedding) एक्टर जैकी भगनानी आज ऑफिशियली एक दूसरे के हो जाएंगे। बी टाउन का यह लवली कपल गोवा के रॉयल होटल में सात फेरे लेगा। इस शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई स्टार गोवा पहुंच चुके है। रकुल और जैकी एक नहीं बल्कि दो रीति रिवाजों से शादी के करेंगे। आज सुबह सबसे पहले दुल्हन की चूड़ा सेरेमनी होगी। शादी के सारे फंक्शन को पूरा करने के बाद रकुल और जैकी आज दोपहर 3.30 बजे के बाद सात फेरे लेंगे।
दो रीति रिवाजों से होगी:-
View this post on Instagram
खबरों के अनुसार रकुल और जैकी पंजाबी और सिंधी रीति रिवाज से शादी करेंगे। क्योंकि रकुल पंजाबी है। ऐसे में इनकी शादी पंजाबी रीति रिवाज से होगी तो वहीं जैकी सिंधी है तो पंजाबी शादी के बाद सिंधी रीति रिवाजों से शादी होगी। शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल मेहमानों के लिए आफ्टर पार्टी का भी आयोजन करेंगे।
गोवा पहुंचे बॉलीवुड के कई स्टार:-
रकुल और जैकी की शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई स्टार गोवा पहुंच चुके है। जिसमें राज कुंद्रा, वरुण धवन, नताशा दलाल,शिल्पा शेट्टी,अर्जुन कपूर, डेविड धवन और महेशा मांझरेकर सहित कई स्टार शामिल है। जानकारी के अनुसार रकुल और जैकी अपनी शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने शादी में कुछ नियम बनाए है। जैसे शादी में आए मेहमानों को फोन का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी। उनके फोन सिक्योरिटी गार्ड द्वारा कलेक्ट कर लिए जाएंगे।
शादी में अपनी दुल्हन रकुल को खास तोहफा देंगे जैकी:-
खबरों के अनुसार जैकी अपनी होने वाली दुल्हन को शादी में एक अनोखा तोहफा देने वाले है। जिसकी उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है। दरअसल जैकी रकुल को शादी में एक खास लव सॉन्ग डेडिकेट करने वाले है। यह जैकी की तरफ से रकुल के लिए पर्सनल गिफ्ट होने वाला है।
कपल के माता-पिता हैं खुश:-
View this post on Instagram
रकुल के माता पिता को गोवा में होटल के बाहर पैपराजी से बातचीत करते हुए भी स्पॉट किया गया। उन्होंने बातचीत के दौरान खुलासा किया शादी के बाद रकुल और जैकी पैपराजी के पास आएंगे और दोनों साथ में तस्वीरें भी क्लिक कराएंगे। वहीं दूसरी तरफ रकुल और जैकी की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़े: Divya Agarwal Wedding: दिव्या अग्रवाल-अपूर्व पडगांवकर ने लिए सात फेरे, सामने आई शादी की पहली फोटो
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।