Ram Mandir Pran Pratishtha Time: 84 सेकेंड का दिव्य समय जिसमें विराजेंगे रामलला, मंदिर में शुरू हुआ अनुष्ठान
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir Pran Pratishtha Time: आज देश के कोने कोने में राम (Ram Mandir Pran Pratishtha Time) नाम गूंज रहा है। पूरा देश राममय में डूबा हुआ है। 500 सालों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। राम मंदिर के साथ पूरी अयोध्या नगरी हजारों टन फूल, रंग-बिरंगी लाइट्स, रंगोली,पोस्टर और विशालकाय मूर्तियों, से सजी हुई है। वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े अनुष्ठान शुरू हो चुके है। रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए काशी के आचार्यो ने 22 जनवरी, सोमवार की दोपहर का अभिजीत मुहूर्त का चुनाव किया है। जिसमें पीएम मोदी रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।
शुरू हुआ प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ा अनुष्ठान
आज सुबह से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ा अनुष्ठान प्रारंभ हो चुका है। सबसे पहले दैनिक मंडप में उन देवी देवताओं का पूजन किया जा रहा है जिनका प्राण प्रतिष्ठा के लिए आह्वान किया गया है। इसके बाद रामलला को विशेष मत्रोंच्चारण के द्वारा जगाया जाएगा। फिर रामलला को दिव्य स्नान कराया जाएगा और उनका श्रृगांर किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी मुख्य यजमान रहेंगे जो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इसके बाद रामलला को दर्पण दिखाया जाएगा। जिस समय यह प्रक्रिया की जाएगी उस समय वहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं रहेगा। कहा जाता है प्राण प्रतिष्ठा के बाद जब मूर्ति को दर्पण दिखाया जाता है तो मूर्ति की आंखों के तेज से दर्पण चटक जाता है।
इसके अतिरिक्त इसके पहले सर्वप्रथम गणेश अंबिका पूजन होगा उसके बाद कलश पूजन, सप्त घृत मात्रिका पूजन और शोडस मात्रिका पूजा किया जाएगा। उसके बाद 64 योगिनी पूजन भूमि पूजन, वास्तु पूजन, 10 दृगपाल पूजन, नवग्रह पूजा, भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश का पूजन होगा। इसके बाद यज्ञ मंडप और राम मंदिर की परिक्रमा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तय शुभ मुहूर्त में समाप्त की जाएगी।
84 सेकंड का शुभ मुहूर्त जिसमें विराजेंगे रामलला
अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 84 सेकेंड के शुभ मुहूर्त में की जाएगी। आज प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कई शुभ योग बन रहे है। आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वाद्वशी तिथि है। आज प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन पर इंद्र योग, ब्रह्म योग, सर्वार्थ सिद्धि योग,मृगशिरा नक्षत्र,मेष लग्न और अभिजीत मुहूर्त बन रह है। आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से लेकर 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा इसी अभिजीत मुहूर्त के 84 सेकेंड यानी 12 बजकर 29 मिनट से लेकर 12 बजकर 30 मिनट तक में मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न ,वृश्चिक नवांश और इंद्र योग में होगा। जिसमें रामलला अपने सिहांसन पर विराजमान होंगे। इससे पहले 11ः30 बजे से गर्भगृह में पीएम मोदी पूजा करेंगे।
सरयू में स्नान करेंगे पीएम मोदी
प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी सरयू नदी में स्नान करेंगे और फिर आचार्यो द्वारा दशाविधि स्नान कराया जाएगा व प्रायश्चित दान की प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी। इसके बाद ही पीएम मोदी राम मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। फिर प्राण प्रतिष्ठा की पूजा की जाएगी और अभिजीत शुभ मुहूर्त में प्रमुख धार्मिक प्रक्रियाएं की जाएगी।
यह भी पढ़े: Hema Malini On Ram Mandir: बॉलीवुड की रानी हेमा मालिनी ने बताया अयोध्या का हाल, फैंस के साथ जताई अपनी ख़ुशी
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।