Ram Mandir

Ram Mandir: पुजारी सत्येन्द्र दास ने कहा प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रतिमा की आंखों से कपड़ा हटाना गलत

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा का आज 5वां दिन है। आज रामलला के शर्कराधिवास, फलाधिवास और पुष्पाधिवास से जुड़े अनुष्ठान होंगे और इसके बाद वास्तु शांति के बाद रामलला सिंहासन पर विराजेंगे। तो वहीं कल अनुष्ठान के चौथे दिन यानी 19 जनवरी को रामलला की मूर्ति की पूरी तस्वीर सामने आई। जिसमें रामलला का पूरा चेहरा नजर आ रहा है। इसे लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले नई प्रतिमा में भगवान की आंखों पर से कपड़ा नहीं हटा सकते। सामने आई तस्वीर में प्रतिमा में आंखों पर कपड़ा नहीं दिख रहा है और यह गलत बात है। इस मामले की जांच होनी चाहिए।

 

Ram Mandir

मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कही ये बात:-

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जब यह निर्णय हो जाता है कि इस मूर्ति को मंदिर  (Ram Mandir) में स्थापित किया जाएगा। तो उनके नेत्र ढक दिए जाते है। उसके बाद मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाता है। यह सारे काम मंदिर के गर्भगृह में ही किया जाता है। जिस मूर्ति में भगवान राम की आंखे देखी जा सके वह असली मूर्ति नहीं है।

प्राण प्रतिष्ठा से पहले मूर्ति का स्नान, श्रृगांर सब कुछ किया जा सकता है लेकिन आंखों पर से पट्टी नहीं हटाई जा सकती। अगर किसी व्यक्ति द्वारा कपड़ा हटा दिया गया है तो इस मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा से पहले जो भी अनुष्ठान हो रहे है उसमें रामलला की आंखों पर पट्टी बंधी रहेगी। शरीर से कपड़ा हटाया जा सकता है क्योंकि जलाधिवास, केसराधिवास जैसे कई अनुष्ठान होते है लेकिन इसमें आंखें नहीं दिखाई जा सकती।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई रामलला की तस्वीर:-

अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए श्रीराम  की कौनसी मूर्ति का चयन किया गया है यह जानने लिए देश के लोग काफी उत्साहित थे। अनुष्ठान के चौथे दिन यानी 19 जनवरी को रामलला की पूर्ण तस्वीर सामने आने के बाद भक्तों ने सोशल मीडिया पर तस्वीर को शेयर कर दिया। जो देखते ही देखते वायरल हो गई। हर कोई रामलला की मूर्ति की तारीफ कर रहा है।

दूसरी तरफ मंदिर के पुजारियों और प्रशासन पर सवाल उठाए गए कि वे वह अनुष्ठान की प्रक्रिया के दौरान मूर्ति की आंखों पर से पट्टी हटाने की अनुमति कैसे दे सकते है। लेकिन बाद में यह बात स्पष्ट की गई कि जिस तस्वीर में रामलला का पूरा चेहरा नजर आ रहा है वह अभी की नहीं बल्कि मूर्ति के निर्माण के समय की है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर मंदिर के गर्भगृह में मूर्ति रखे जाने के बाद की नहीं है।

 

Ram Mandir

अनुष्ठान के 5वां दिन होगा खास:-

सर्वप्रथम आज राम मंदिर के गर्भगृह को सरयू के पवित्र जल से स्नान कराया जाएगा। इसके बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास अनुष्ठान किया जाएगा। जिसके बाद शर्कराधिवासए फलाधिवासए पुष्पाधिवास पूजन किया जाएगा। इस पूजा में रामलला की मूर्ति को कुछ समय के निए अलग अलग सामग्रियों में रखा जाएगा। जैसे शर्कराधिवास में रामलला की मूर्ति को चीनी मेंए फलाधिवास में मूर्ति को फल के साथ में और पुष्पाधिवास पूजन में मूर्ति को पुष्पों में रखा जाएगा। इसके बाद प्रासाद का अधिवासनए पिण्डिका अधिवासनए पुष्पाधिवासए सायं काल की पूजन और आरती होगी।

यह भी पढ़े: Shatrughna Temple in Mathura: अयोध्या आएं तो भगवान राम के भाई शत्रुघ्न के मथुरा में बने मंदिर का जरूर करें दर्शन

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।