राजस्थान(डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir: 16 जनवरी यानी कल मंगलवार से राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम शुरू हो चुके है और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दिन को खास बनाने के लिए रामभक्त की टोली घर—घर जाकर निमंत्रण पत्र के साथ पीले चावल बांट रही है। राम मंदिर से आए इन चावलों को काफी शुभ माना जा रहा है। अगर आप श्रीराम की कृपा पाना चाहते है तो मंदिर से आए इन चावलों को फेंकने की जगह कुछ विशेष कार्यो में उपयोग में ले सकते है। तो आइए जानते है राम मंदिर से आए इन चावलों का क्या करें:—
धन की प्राप्ति:-
सनातन धर्म में पूजा में अक्षत का विशेष महत्व होता है और अक्षत के बिना कोई भी पूजा व अनुष्ठान पूरी नहीं मानी जाती। अयोध्या राम मंदिर से आए पीले चावलों को आप लाल कपड़े में बांध कर घर की तिजोरी या फिर पैसे रखने के स्थान पर रख सकते है। अक्षत शुक्र का प्रतिनिधत्व करते है जो धन और सुख समृद्धि के कारक माने जाते है। ऐसे में इन चावलों को तिजोरी और पैसे रखने के स्थान पर रखने से आर्थिक वृद्धि और धन की प्राप्ति होती है।
खीर का प्रसाद:-
आप मंदिर से आए इन पीले चावलों से भगवान के लिए प्रसाद के रूप में खीर भी बना सकते है। खीर बनाने के बाद इसमें केसर डाल कर भगवान के समक्ष भोग लगाए और इसके बाद घर के सभी सदस्यों के साथ स्वयं भी ग्रहण करे। इसे लेकर मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के बीच प्यार और मिठास बनी रहती है।
शादी में दान:-
अगर आपके घर में आने वाले कुछ समय में बेटी की शादी है तो आप इन चावलों को भेंट के रूप में भी दे सकते है। ज्योतिषियों के अनुसार ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि और बरकत आती है और बेटी का ससुराल और मायका दोनों में समृद्धि व वैभव बना रहता है। इसके अलावा आप घर आई नई दूल्हन से अपनी पहली रसोई में इन चावलों का उपयोग कर सकती है। माना जाता है कि इससे घर में मां अन्नपूर्णा का वास होता है और श्रीराम की कृपा हमेशा सदस्यों पर बनी रहती है।
मांगलिक कार्यो में इस्तेमाल:-
राम मंदिर से न्योता के रूप में मिले यह चावल काफी शुभ माने गए है। इन चावल को आप घर के किसी भी शुभ और मांगलिक कार्यो में भी इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही इन चावलों का मस्तक पर तिलक के रूप में उपयोग किया जा सकता है। अगर आप किसी कार्य से घर से बाहर जा रहे है तो इन चावलों को तिलक के रूप में मस्तक पर लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपके काम आसानी से बनने लगेंगे।
यह भी पढ़े: Ramlala Pran Pratishtha: 22 जनवरी को कर रहे है श्रीराम की पूजा, तो न करें ये काम
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।