राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir Security: अयोध्या राम मंदिर के लिए चौतरफा तैयारियों के साथ साथ वहां की सुरक्षा (Ayodhya Ram Security) को लेकर भी सारे प्रबंध किये जा रहे हैं। इसी लिए वहां सीसीटीवी कैमरों से पूरी अयोध्या को पाट दिया गया है। अब अयोध्या के चप्पे चप्पे पर कैमरे से नज़र रखी जाएगी।
आकाश, जल और धरा से होगी सुरक्षा की नज़र
पूरी अयोध्या को ही ऐसे तो कैमरों से भरा जा रहा है, पर इसके साथ ही सुरक्षा (Ram Mandir Security) के लिए आकाश, जल और पृथ्वी से नज़र रखी जाएगी। इसका मतलब हुआ कि सिर्फ संवेदनशील स्थानों को ही टारगेट नहीं किया जा रहा है, इसके अलावा भी हर गली चौराहों पर और सरयू नदी के बीच में भी कई स्थानों पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं। आकाश में हेलिकॉप्टर और ड्रोन से पूरे कार्यक्रम पर सुरक्षा की नज़र बनी रहेगी। देश की सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही इसके लिए सतर्कता बरत रहे हैं।
10 हज़ार से भी ज्यादा ख़ुफ़िया कैमरे से लाइव होगी अयोध्या की सुरक्षा
अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सुरक्षा (Ayodhya Ram Security) दृष्टिकोण से पूरी अयोध्या में 10 से भी ज्यादा खुफिया कैमरे लगाए गए हैं। जिसको सुरक्षा कर्मी और अधिकारी लाइव अपने कण्ट्रोल सेण्टर से देखते रहेंगे। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय पूरे देश भर से वीआइपी और विविआइपी लोग शामिल होने जा रहे हैं। उनकी सुरक्षा भी मुख्य उद्देश्य है।
ड्रोन कैमरा से रहेगी चप्पे चप्पे पर कड़ी नज़र
राम मंदिर के कार्यक्रम 16 जनवरी से ही शुरू हो जाएंगे। इससे पहले से ही सुरक्षा (Ram Mandir Security) चाक चौबंद की जा रही है। ड्रोन कैमरे रोज कई कई घंटों तक पूरी अयोध्या पर मंडरा रहे हैं। उस दिन के लिए भी ज़ोन बना कर पूरी अयोध्या को विभक्त किया गया है। जिसमें अतिसंवेदनशील को रेड ज़ोन, संवेदनशील को ओरेंज जोन और एक येलो ज़ोन में बांटा गया है। ओपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे को इनस्टॉल किए गए हैं।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।