Ram Mandir Tattoo: शरीर के इस हिस्से पर भगवान राम और राम मंदिर का टैटू बनवाना शख्स को पड़ा महंगा, लोगों ने जमकर किया ट्रोल
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir Tattoo: पिछले महीने जनवरी में बड़ी ही धूमधाम के साथ अयोध्या (Ram Mandir Tattoo) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यकम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई दिग्गज लोग शामिल हुए थे। इस दौरान देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी श्रीराम के प्रति भक्ति देखी गई थी। लोगों द्वारा श्रीराम को कई तरह के उपहार भी भेंट गए है। इतना ही नहीं लोगों में श्रीराम नाम के टैटू का ट्रेंड भी काफी देखने को मिला। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें श्रीराम के प्रति उस आदमी की अलग ही भक्ती नजर आ रही है। वायरल हो वीडियो में इस शख्स ने अपने शरीर पर श्रीराम भगवान और अयोध्या के राम मंदिर का टैटू बनावाया है।
शख्स ने पीठ पर बनवाया राम मंदिर
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्य अपने शरीर पर एक टैटू बनवाते हुए नजर आ रहा है। वायलर वीडियो में सबसे पहले टैटू आर्टिस्ट शख्स के पीठ पर भगवान राम टैटू बनाता है। उसके बाद टैटू आर्टिस्ट शख्स के पीठ के निचले हिस्से पर अयोध्या के राम मंदिर का टैटू बनाता है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि टैटू आर्टिस्ट पूरे बारीकियों के साथ टैटू बनाया है। जहां एक तरफ लोग इस टैटू आर्टिस्ट की कला की तारीफ कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों द्वारा टैटू बनवाने वाले शख्स को जमकर ट्रोल कर रहे है।
यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को अभी तक 10 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके है। एक तरफ लोग जहां शख्स की भक्ति की तारीफ कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ लोग भक्ति दिखाने के लिए अपनाएं गए इस तरीके को गलत बता रहे है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा माना आप राम जी के भक्त है लेकिन भक्ति दिखाने के लिए यह सही जगह नहीं है। वहीं एक यूजर ने शख्स को नसीहत देते हुए कहा कि अगर भगवान के लिए कुछ करना ही है तो उनकी फोटो को नहीं बल्कि उनके चरित्र को अपने जीवन में उतारों। बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ranjeet_rajak_15 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।