Ram Poster put up from Europe to america before Pran Pratishtha Ram Mandir News

Ram Mandir News : पूरे विश्व में गूंज रहा जय सिया राम, यूरोप से लेकर अमेरिका के 10 जिलों तक लगे पोस्टर…

अहमदाबाद (डिजिटल डेस्क)।  Ram Mandir News : भगवान श्री राम की तो पूरी दुनिया भक्ति में लीन है। इस बात का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में भर में तैयारी हो रही है। आगामी 21 जनवरी को पेरिस में राम रथ यात्रा निकाली जाएगी जिसमें पूरे यूरोप से लोग शामिल होंगे।

यूरोप से लेकर अमेरिका तक गूंजेगा जय श्री राम

बता दें कि अयोध्या नगरी तो अपने राम लला (Ram Mandir News) के स्वागत के लिए पूरी तैयार है। इसके साथ ही पूरा देश इस पावन उपलक्ष्य की तैयारियों में जुटा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से अनुरोध किया था कि 22 जनवरी के दिन अपने घरों में रहकर खुशियां मनाएं और दीप जलाएं।

वहीं पूरे देश में ही नहीं बल्कि यूरोप से लेकर अमेरिका तक इस भव्य उत्सव की तैयारियां चल रही हैं। जश्न का माहौल धीरे-धीरे विदेशों तक पहुंच रहा है। इस भव्य जश्न का उत्साह अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर से लेकर यूरोप के एफिल टावर तक देखा जा सकता है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार इस कार्यक्रम में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर करते हुए 21 जनवरी को फ्रांस की राजधानी पेरिस में राम रथ यात्रा का आयोजन किया गया है जिसमें पूरे यूरोप से लोग शामिल होंगे। इसके अलावा एफिल टावर के पास भी जश्न मनाया जाएगा। इसके अलावा 22 तारीख को अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण किया जाएगा।

विदेशों के मंदिरों में दीपोत्सव का हुआ आयोजन

इसके अलावा उत्तरी अमेरिका से लेकर कनाडा तक के मंदिरों में दीपोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इतना ही नहीं कैलिफोर्निया के अलावा वाशिंगटन, शिकागो और अन्य अमेरिकी शहरों में भी विशाल कार रैली का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir News) भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे होगी। उस समय पेरिस में सुबह का समय होगा और अमेरिका में देर रात का समय होगा।

यह भी पढ़ें – Maharashtra Shree Kala Ram Mandir: कालाराम मंदिर में पीएम मोदी ने की सफाई, देशवासियों से की ये खास अपील

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें