सीमा को पाकिस्तान की देंगे टिकट, चुनाव लड़ाने के मामले में राम दास अठावले ने दिया बयान
Ram Das Athawale on Seema Haider सीमा हैदर को पार्टी से टिकट देने के मामले पर अब राम दास अठावले का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम सीमा को टिकट तो देंगे लेकिन पाकिस्तान का। इसके साथ ही उन्होंने सीमा हैदर को पार्टी से टिकट देने के दावे को खारिज कर दिया है। आपको बता दे कि इससे पहले अठावले की पार्टी आरपीआई के नेता ने ही सीमा को टिकट देने का ऑफर दिया था। जिसे उन्होंने अब नाकार दिया है।
अपने बयानों के लिए जाने जाते है अठावले
आरपीआई पार्टी के नेती रामदास अठावले अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते है। चाहे वो संसद हो या फिर कोई प्रेस कांफ्रेंस वो अक्सर ऐसा बोलते हुए पाए जाते है। इस बार उन्होंने कहा कि सीमा को पार्टी से टिकट देने का सवाल ही नहीं बनता है। हम सीमा को टिकट तो देंगे लेकिन पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ने का नहीं बल्कि पाकिस्तान वापस लौटने का।
सीमा ने कहा- सचिन के साथ ही रहूंगी
सीमा का कहना है कि वह सिर्फ सचिन से प्यार की खातिर भारत आई है और अब वह यहीं रहेगी। नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा को अभी भारतीय नागरिकता मिलने पर फैसला होना बाकी है। इससे पहले ही सीमा ने अपने आप को भारतीय मानना शुरू कर दिया है। सीमा ने ‘मेरा भारत महान’ का बैज लगाकर खुद का वीडियो इंस्टग्राम पर वायरल किया है, जिसके बैकग्राउंड में देश भक्ति गीत बज रहा है।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।