Ramotsav: प्राण प्रतिष्ठा में साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती हुए भावुक, निकले आंसू
राजस्थान डिजिटल डेस्क। Ramotsav: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ramotsav) पूरा हो गया है इसके साथ ही लोगों को बरसों का इंतजार भी खत्म हो गया।समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की पूजा अर्चना की और इसके बाद मूर्ति से जुड़ा अनुष्ठान पूरा किया। इसके बाद उन्होंने रामलला की आरती की । इस अवसर में पीएम मोदी के साथ गर्भगृह में सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और अन्य अतिथिगण भी नजर आए।
राम मंदिर आंदोलन में रही प्रमुख भूमिका
आज रामलला की पीएम मोदी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा (Ramotsav) की गई। वहीं इस राम मंदिर के बनने की कहानी बहुत बर्बर है। एक ऐसा समय भी था जब राम जन्मभूमि के हक मांगने वाले लोगों पर गोलियां चलाई गई थी। जिसके कई कारसेवक मारे गए। राम मंदिर के पीछे कई लोगों का योगदान है। जिसमें साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती का नाम भी प्रमुख रूप से लिया जाता है।
#WATCH | Ayodhya, UP: On Ram Temple ‘pran pratishtha’, Sadhvi Ritambhara, Founder of Param Shakti Peeth and Vatsalyagram, says, ” This is the happy hour of ‘pran pratishtha’, whole Country and the whole world have been decorated…kar sevaks’ sacrifices have become… pic.twitter.com/vLp6ORtabZ
— ANI (@ANI) January 21, 2024
राम मंदिर आंदोलन का साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती प्रमुख हिस्सा रही है। बता दें कि साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती ने राम मंदिर के निर्माण में काफी सहायता की है। जब बाबरी मस्जिद ढहाई गई उससे पहले उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा ही थी । जो कारसेवकों का मनोबल और ऊर्जा भरती थी। उनके द्वारा दिए गए भाषणों का ही परिणाम था कि लोग बिना रूके और बिना झुके कारसेवा करते रहे।
गले लगकर रो पड़ीं साध्वी ऋतंभरा
आज जब अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Ramotsav) के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात हुई तो साध्वी ऋतंभरा भावुक हो गई। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और इस दौरान साध्वी ऋतंभरा की आंखों में आंसू देखे गए। साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि आज शब्द नहीं है…..आज भाव ही सब कुछ कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि यह प्राण प्रतिष्ठा की खुशी की घड़ी है और पूरे देश व पूरी दुनिया को सजाया गया है। आज कर सेवकों का बलिदान सार्थक हो गया….रामलला आ गए।
यह भी पढ़े: Ram Lalla: सदियों का इंतजार खत्म, अयोध्या में बिराजे रघुनंदन, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हुई
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्श, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।