Ranbir Kapoor Ramayana

Ranbir Kapoor Ramayana: रामायण फिल्म में रणबीर कपूर बनेंगे राम, बदली जाएगी उनकी आवाज

Ranbir Kapoor Ramayana: एक ऐसी फिल्म जिसका हर कोई इंतज़ार कर रहा है फिल्ममेकर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इस मूवी को लेकर कई खुलासे सामने आए है। जैसे सीता के रोल में आपको साई पल्लवी नजर आएगी, वहीं माता सीता के रोल में होंगी। वहीं दूसरी बात ये भी सामने आई है कि रणवीर कपूर राम का किरदार निभायेंगे। फिल्म में लुक के साथ उनकी आवाज भी बदली जाएगी।

रणवीर कपूर ने ली एक्पर्ट ट्रेनिंग

आपको बता दें कि फिल्म में रणवीर को पूरी तरह बदल दिया जाएगा। उनके बोलने के तरीके को अलग किया जाएगा, जिसके लिए एक अलग से टीम बनाई गई है। साथ ही फिल्म में अन्य किरदारों को कॉस्ट्यूम और लुक पर भी पूरा ध्यान दिया गया है। रणबीर अपने किरदार के लिए बेहत मेहनत कर रहे हैं, वह अभी एक्सपर्ट से बोलने की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

फिल्म में मिलेंगे जबरदस्त VFX

रणवीर कपूर अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं, साथ ही फिल्ममेकर नितेश तिवारी को डायलॉग्स के वीडियो भेजते हैं जिनमे उन्हें घंटो तक का समय लग जाता है। यह भी सामने आया है कि फिल्म को बनाने में काफी खर्चा किया जा रहा है इसमें को हाई लेवल के VFX देखने को मिलेंगे, जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

साई पल्लवी निभाएगी माता सीता का रोल

रामायण’ फिल्म में जहां रणवीर श्री राम का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं उनके साथ माता सीता का रोल साई पल्लवी करेगी। साथ ही रावण का किरदार की भूमिका यश निभायेंगे। इसके अलावा भी बहुत किरदार है जैसे लाला दत्ता कैकेयी की रोल में नजर आएगी, वहीं विभीषण के किरदार में विजय सेतुपति होंगे। साथ ही फिल्म को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े: TBMAUJ Advance Booking: शाहिद कपूर-कृति सेनन ने जीता फैंस का दिल, एडवांस बुकिंग में हुई इतनी कमाई

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें