यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) इस वक्त विवादों में घिरे हुए हैं। समय रैना (Samay Raina) के शो India’s Got Latent में किए गए एक मजाक के चलते उनकी जमकर आलोचना हो रही है। इस विवाद के बीच जब मुंबई पुलिस रणवीर के वर्सोवा स्थित घर के बाहर नजर आई, तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पुलिस उनसे पूछताछ करने आई थी, लेकिन असल सच्चाई कुछ और ही निकली। तो क्या सच में रणवीर से पूछताछ हुई? आइए जानते हैं पूरी खबर।
#WATCH | Maharashtra: Two police officials from Versova Police Station leave from the residence of YouTuber Ranveer Allahabadia.
On being asked about a complaint filed against Ranveer Allahabadia, a police official says “We do not have any information regarding this. As a beat… pic.twitter.com/uYwYz0rLJP
— ANI (@ANI) February 11, 2025
पुलिस के घर के बाहर पहुंचने की असली वजह
रणवीर इलाहाबादिया के घर के बाहर मीडियाकर्मियों की भारी भीड़ जमा थी, जिसके चलते मुंबई की वर्सोवा पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, पुलिस का वहां पहुंचना सिर्फ इलाके की नियमित गश्त का हिस्सा था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि पुलिस रणवीर से पूछताछ करने आई थी, लेकिन India Today Group के मुताबिक, पुलिस की मौजूदगी का India’s Got Latent विवाद से कोई लेना-देना नहीं था।
क्या रणवीर इलाहाबादिया से पूछताछ हुई?
भले ही पुलिस रणवीर के घर न पहुंची हो, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार India’s Got Latent मामले में मुंबई पुलिस ने ऑनलाइन संपर्क जरूर किया है। पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना से मामले में सहयोग करने और जांच में पेश होने की अपील की है। फिलहाल, पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
विवाद क्यों ?
समय रैना के शो India’s Got Latent में रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता और बच्चों के संबंधों को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा और इस मामले में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई। इतना ही नहीं, असम में भी उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई गई और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
माफी के बाद भी नहीं थम रहा विवाद
जब मामला तूल पकड़ने लगा, तो रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा, “कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है और मेरी कही बात न तो सही थी, न ही मजाकिया।” हालांकि, उनकी इस माफी के बावजूद लोग नाराज हैं और सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना जारी है। कई यूजर्स का कहना है कि केवल माफी से बात नहीं बनेगी, बल्कि उन्हें अपने कंटेंट को लेकर ज्यादा सतर्क रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia ने सोच समझ कर पूछा था भद्दा सवाल, देख लें सबूत!