यू-ट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ FIR दर्ज

मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया एक बड़े विवाद में फंस गए हैं। कॉमेडियन समय रैना के शो “India’s Got Latent” में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए रणवीर ने एक प्रतिभागी से माता-पिता के सेक्स से जुड़ा आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया, जिसके बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और कई यूजर्स का कहना है कि उनके खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए। इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने भी संज्ञान लिया है और मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने भी इस पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

इंडियाज गॉट लेटेंट और कॉमेडियन समय रैना?

यूट्यूब पर एक शो आता है नाम है India’s Got Latent, वैसे तो यह शो काफी दिनों से प्रसारित हो रहा है लेकिन अभी इस शो की चर्चा जोरो पर है। चर्चा किसी अच्छे कारण के लिए नहीं बल्कि, शो के कंटेट और भाषा को लेकर है। दरअसल, यह एक कॉमेडी-टेलेंट शो है। इसमें ऑडियंस में आए लोग अपना टेलेंट दिखाते हैं। इस शो के मुख्य होस्ट कॉमेडियन समय रैना है। हाल के दिनों में इस शो का जो लेटेस्ट एपिसोड आया है, उसमें देश के बड़े-बड़े यूट्यूबर्स को जज के पैनल पर बैठे देखा जा सकता है। बता दें कि इस शो को कॉमेडियन समय रैना होस्ट करते हैं। जब भी उनके शो का कोई नया एपिसोड आता है लोगों के बीच में उसकी क्लिप्स वायरल होने लगती हैं। हाल ही में उनके शो पर जाने-माने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया नजर आए थे, जिन्होंने एक प्रतिभागी से माता-पिता के सेक्स से जुड़ा ऐसा सवाल पूछा कि लोग भड़क उठे हैं। इसको लेकर लोग रणवीर अल्लाहबादिया की खूब आलोचना कर रहे हैं और उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि वो ऐसा घटिया सवाल कैसे पूछ सकते हैं?

यह भी पढ़ें : Radhika Merchant : राधिका मर्चेंट ने दोस्त की शादी में मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शो पर रणवीर ने ऐसा क्या पूछ लिया ?

समय रैना के शो पर एक प्रतिभागी अपने टैलेंट को दिखाने के लिए आया था। परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद जब सभी जज उससे बात कर रहे थे तब बातों-बातों में रणवीर अल्लाहबादिया ने प्रतिभागी से सवाल पूछ लिया, “वो जिंदगीभर के लिए अपने माता-पिता को S** करते हुए देखना चाहता हैं या फिर वो एक बार उन्हें S** करते हुए ज्वाइन करना चाहता है और फिर उसे कभी भी माता-पिता को S** करते नहीं देखना है।” रणवीर अल्लाहबादिया के इसी सवाल पर विवाद खड़ा हो गया है और लोग पूछ रहे हैं कि हमारे देश के इतने बड़े-बड़े सोशल मीडिया स्टार्स दिमाग में क्या घटिया बातें रखते हैं।

मनोज मुंतशिर ने कॉमेडी के गिरते स्तर पर उठाए सवाल 

शायर और गायक ने कहा कि ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है। कोविड से ज्याद ख़तरनाक वायरस हमारे मोबाइल फ़ोन्स में आ गए हैं। ये पिशाच, ये परवर्ट, जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं। पैरेंट्स के लिए ये एक अलार्म है, जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और अपने महान राष्ट्र का सर्वनाश अपनी आँखों से देखेंगे।

इंटरनेट पर उठी गिरफ्तारी की मांग

जब से इंटरनेट पर रणवीर अल्लाहबादिया की ये क्लिप वायरल हुई है तब से लोग गुस्से में हैं। रणवीर क्लिप में जिस तरह से हंसते दिखाई दे रहे हैं, उसे देख लोगों का खून जल रहा है और वो सवाल पूछ रहे हैं कि पुलिस अब तक कोई एक्शन क्यों नहीं ले रही है। अगर सोशल मीडिया पर जाएंगे तो लोग लगातार रणवीर के खिलाफ FIR दर्ज होने की मांग कर रहे हैं।

NCPCR ने भी लिया मामले पर संज्ञान

रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट के निर्माताओं और आयोजकों, होस्ट समय और पैनलिस्ट अपूर्व और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया उर्फ ​​बीयर ​​बाइसेप्स के खिलाफ मुंबई कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई गई है।

 

सीएम फडणवीस ने मामला का लिया संज्ञान

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा, “मुझे इसके बारे में पता चला है। मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है। चीजों को गलत तरीके से कहा और प्रस्तुत किया गया है। हर किसी को बोलने की आजादी है लेकिन हमारी आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का हनन करते हैं… हमने अपने समाज में कुछ नियम बनाए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।”

जानिए, कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया?

रणवीर चर्चित यूट्यूबर हैं। उन्हें भारत का सर्वश्रेष्ठ यूट्यूब कंटेट अवॉर्ड और मोस्ट स्टाइलिश एंटरप्रेन्योर इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड मिल चुका है। रणवीर इलाहबादिया बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार्स, एस्ट्रोलॉजर समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े दिग्गज लोगों के इंटरव्यू लेते नजर आ चुके हैं। रणवीर अपने पाडकास्ट, स्टाइलिश लुक और फिटनेस को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। रणवीर ‘बियर बाइसेप्स’ नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर यूट्यूब और पॉडकास्ट से लगभग 35 लाख रुपये महीने की कमाई करते हैं।

विवाद बढ़ने पर मांगी माफी 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hind First (@hindfirst)