Ranveer Singh Don 3: अपकमिंग फिल्म ‘डॉन 3’ जिसमें लीड रोल रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी करेंगे। इस फिल्म को डायरेक्ट फरहान अख्तर ने किया है, इससे पहले शाहरुख खान ने ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ में काम किया है। अब नई फिल्म ‘डॉन 3’ काफी ज्यादा बजट पर बनी है, अब इस फिल्म को लेकर एक नई खबर सामने आई है।
इस समय में शुरू होगी रणवीर-कियारा की ट्रेनिंग
रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी को इस फिल्म के लिए खास ट्रेनिंग दी जाएगी। सभी फैंस ‘डॉन 3’ को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं, एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों स्टार को फिल्म के लिए एक फिजिकल ट्रेनिंग मिलेगी। इसके लिए एक्टर्स थाईलैंड में जाएंगे जिसके बाद मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट्स उन्हें ट्रेनिंग देंगे , जिसके बाद फिल्म और भी कमाल लगने वाली है।
फिल्ममेकर फरहान अख्तर का प्लान
‘डॉन 3’ एक खास बजट पर बनेगी क्यूंकि फिल्म में कई सारे VFX देखने को मिलेगी, ये फिल्म स्पाई यूनिवर्स को टक्कर देगी। इस मूवी में हॉलीवुड लेवल का एक्शन होगा। इसकी मेकिंग में कोई भी कमी नहीं रहेगी, आपको बता दें कि फिल्म में 275 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जो कि एक बहुत बड़ी बात है फिल्म में बहुत जबरदस्त एक्शन मिलेंगे।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि फरहान अख्तर ने इस मूवी की बात 2023 में की थी, इसके बाद पहले फिल्म में लीड रोल के लिए शाहरुख खान को चुना था और अब फिल्म में रणवीर सिंह दिखेंगे। क्यूंकि इस मूवी के लिए शाहरुख खान को रिप्लेस किया है, अब इस मूवी की शूटिंग इस साल अगस्त महीने में शुरू होगी। अभी स्टार्स को ट्रेनिंग मिलेगी।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें