Rape...Blackmailing...Exposed Ratlam

Rape…Blackmailing…Exposed Ratlam : वो सब कुछ तार- तार कर देगा…मुझे उससे बचा लो…और पुलिस ने बचा लीं 10 और महिलाओं की भी इज्जत

Rape, Blackmailing Exposed In Coaching Ratlam : रतलाम। डांस सीखकर खुद को फिट रखने की ललक…गुरू-शिष्य का रिश्ता…महिला की अस्मिता…उस दरिंदे ने सब कुछ तार- तार कर दिया। मगर, अब सब्र की भी इंतहा हो चुकी थी। बेहद डरी-सहमी एक महिला पुलिस के पास पहुंची और आपबीती बताते हुए कहा- मुझे उससे बचा लो। इसके बाद इस एक महिला की हिम्मत से इनकी ही नहीं बल्कि कई महिलाओं की इज्जत बच गई और उस दरिंदे को पुलिस ने दबोच लिया। यह कहानी नहीं वास्तविक घटना है, मध्यप्रदेश के रतलाम की।

डांस…रेप और ब्लैकमेलिंग

रतलाम के एसपी आईपीएस राहुल लोढ़ा बताते हैं एक कोचिंग संचालक के इंग्लिश सिखाने और डांस क्लास के नाम पर महिला से रेप करने का मामला पुलिस के पास आया। जिसमें आरोपी सिखाते-सिखाते महिला से करीबी और भरोसा बढ़ाता गया और फिर एक दिन उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। इतना ही आरोपी ने इसका वीडियो भी बना लिया, जिसे वो वायरल करने की धमकी देकर महिला का लगातार शोषण कर रहा था। ब्लैकमेल कर मोटी रकम भी ऐंठ ली।

यह भी पढ़ें : Weather Update: राजस्थान समेत कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज,लोगों को हीटवेव से मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल

10  साल से गंदा खेल…10 से 11 शिकार

खास बात यह कि आरोपी सिर्फ उस महिला का ही शोषण नहीं कर रहा था, ब्लैकमेलिंग का यह गंदा खेल पिछले 10 सालों से चल रहा था। लेकिन, अब जाकर सामने आया है…जब एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, तो उसके ठिकाने की तलाशी में पुलिस भी चौंक गई। क्योंकि, आरोपी के लैपटॉप, पेन ड्राइव, मोबाइल से एक- दो नहीं बल्कि कई महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो मिले।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 PM Modi Rally आज पीएम मोदी की दो राज्यों में सभा, ऋषिकेश और करौली धौलपुर में करेंगे रैली को संबोधित

25- 35 साल की महिलाओं को फंसाया

रतलाम पुलिस के मुताबिक आरोपी 25 से 35 साल की लड़की- महिलाओं को शिकार बनाता था। वो कोचिंग के बहाने इनके करीब आता। दोस्ती कर शादी का झांसा या कोई और लालच देकर महिला से संबंध बनाता और इसका वीडियो बना लेता। इसके बाद आरोपी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिलाओं से जो चाहे करवाता। वो मोटी रकम ऐंठने के साथ महिलाओं का शोषण कर रहा था। कोचिंग स्टूडेंट्स के साथ कुछ लेडी टीचर भी इसकी ब्लैकमेलिंग का शिकार बनने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें : UP POLICE EXAM PAPER LEAK: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक का सरगना रवि अत्रि गिरफ्तार

अब पुलिस के शिकंजे में दरिंदा

एक पीड़िता की शिकायत के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोचिंग सेंटर पर छापा मारकर कई दस्तावेज और आपत्तिजनक सामान जब्त किया है। पुलिस आरोपी के मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव को खंगालने में जुटी है। जिसमें कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।