Rape Threat To Abhishek Banerjee's Daughter

West Bengal: ममता बनर्जी के भतीजे अभ‍िषेक की बेटी को मिली रेप की धमकी

West Bengal: कोलकाता के आरजी कर कॉलेज में जूनियर डॉक्‍टर के साथ हुई बर्बरता को लेकर लोगों का गुस्सा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इसी बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की नाबालिग बेटी को रेप की धमकी मिलने की खबर सामने आई है। एक वायरल वीडियो में एक शक्स रैली के दौरान अभिषेक बनर्जी की बेटी को धमकी देते हुए सुनाई दे रहा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है।

10 करोड़ रुपये का इनाम देने की कही बात

इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि रैली में शामिल एक शख्स ने सार्वजनिक रूप से अभिषेक बनर्जी की नाबालिग बेटी को रेप की धमकी दी है। उसने यह भी कहा कि इस कृत्य को अंजाम देने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। पश्च‍िम बंगाल बाल अधिकार संस्था ने इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संस्था का कहना है कि इस तरह की अभद्र टिप्पणियां एक नाबालिग लड़की की गरिमा को ठेस पहुंचाने और उसकी सुरक्षा को खतरे में डालने के बराबर हैं।

ये भी पढ़ेंः Kolkata Doctor Rape Murder Case: सुनवाई के दौरान CJI चंद्रचूड़ ने कहा-‘मैं भी अस्पताल के फर्श पर सोया हूं’

कड़ी कार्रवाई करने की मांग

चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन कमीशन ने पुलिस को पॉक्‍सो एक्‍ट के तहत तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आयोग ने कहा कि जब पूरा राज्य आरजी कर कॉलेज में डॉक्‍टर की दुखद मौत पर गुस्से में है, तो ऐसे वीडियो में इस प्रकार की धमकियां देना बेहद शर्मनाक है। आयोग ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो यह समाज को खतरनाक संदेश देगा और अन्य लड़कियों को भी खतरा हो सकता है।

ममता सरकार पर है दबाव

इस विवाद के बीच, टीएमसी और उसके नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि टीएमसी की वजह से इस प्रकार के कृत्यों को बढ़ावा मिला है। यहां तक कि टीएमसी के नेता भी इस मामले में ममता बनर्जी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के डॉक्टर और आम जनता टीएमसी के खिलाफ भी आक्रोशित हैं और पार्टी की निंदा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Kolkata Doctor Rape Murder Case: संदीप घोष का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत