Haldwani Violence

Haldwani Violence के बाद बनभूलपुरा से हो रहा पलायन, 300 से ज्यादा परिवार घरों में ताला लगाकर गए !

Haldwani Violence: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हालात सामान्य हो रहे है। जिस कारण पुलिस ने कर्फ्यू में ढील देना भी शुरू कर दिया है। इस दौरान लोग अपने परिवार के साथ पलायन कर रहे हैं। वहां से 300 करीब परिवार घर छोड़कर दूसरी जगह जा चुके हैं। रविवार व सोमवार सुबह वाहन नहीं मिलने पर लोग पैदल ही लाल कुआं रेलवे स्टेशन पहुंच गए।

अभी 300 घरों पर ताला

बनभूलपुरा से 300 परिवार घर में ताला लगाकर दूसरे शहरों में चले गए। वहां से पलायन (Haldwani Violence) करने का सिलसिला फिलहाल तेजी से जारी है। रविवार और सोमवार की सुबह कई परिवार पलायन करते दिखे। वह वाहन न मिलने पर लोग पैदल ही लालकुआं पहुंचे और ट्रेन लेकर रवाना हुए है। पुलिस ने दंगों के सिलसिले में पूछताछ के लिए बनभूलपुरा से कई लोगों को हिरासत में लिया था।

यह भी पढ़े: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में घुसी कार, 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई घायल

पलायन करने वाले का दर्द

वहां से पलायन करके जा रहे मोहम्मद शरीफ ने बताया कि हल्द्वानी में लकड़ी का काम करते है। हिंसा के बाद से पुलिस निर्दोषों को परेशान कर रही है। ऐसे में पुलिस के डर से रिश्तेदार के पास जा रहे हैं। वह काम के लिए किराए पर परिवार संग रह रहे थे। वह अब कभी लौट कर नहीं आएंगे। वहीं बनभूलपुरा (Haldwani Violence) में करीब 300 घर हैं। जहां ताला लगा है। जिन घरों से लोग पलायन कर चुके हैं।

उपद्रव में पुलिस की कार्रवाई

हलद्वानी (Haldwani Violence) पुलिस ने मामले में 25 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ दंगा, डकैती, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, जान से मारने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज किए गए थे। करीब 5000 लोगों पर केस दर्ज हुआ था, हिंसा में शामिल सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े: बिहार की विधानसभा में आज बहुमत परीक्षण, जानें किसकी कितनी ताकत

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।