Rashmika Mandanna First Poster: पुष्पा 2: द रूल’ जिसका सभी फैंस बहुत इंतज़ार कर रहे हैं, इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अपना फिर से वहीं जलवा दिखाने वाले हैं। फिल्म से पहले अल्लू अर्जुन का लुक सामने आया था अब रश्मिका मंदाना का लुक सामने आया है, जिसे देख फैंस एक्साइटमेंट बढ़ गई है। फिल्म का टीज़र 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर रिलीज़ किया जाएगा। परन्तु इससे पहले आज रश्मिका मंदाना के बर्थडे पर श्रीवल्ली का भी लुक सामने आ गया है।
ऐसा है पुष्पा 2 में श्रीवल्ली का लुक
नए ‘पुष्पा 2’ के पोस्टर में रश्मिका, श्रीवल्ली का लुक बेहद जबरदस्त लग रहा है, पोस्टर में रश्मिका मंदाना ने हरी साड़ी पहनी है, साथ में मांग में सिंदूर, हाथों में हरी-लाला चूड़ी पहनी है। लुक को और भी कमाल बनाने के लिए एक्ट्रेस ने नाक की नथ और गले में मंगलसूत्र के साथ हार पहना है, जिसमें वह और भी गजब लग रही है। इस पुरे लुक को लाल बिंदी, आंखों में काजल, न्यूड लिपस्टिक लगाई है।
Our ‘Srivalli’ says 3 more days to witness #Pushpa2TheRuleTeaser 🔥🔥
Get ready for goosebumps stuff on April 8th 🤟🏻#PushpaMassJaathara#Pushpa2TheRule pic.twitter.com/X7kq6870qS
— Pushpa (@PushpaMovie) April 5, 2024
रश्मिका मंदाना-अल्लू अर्जुन
‘पुष्पा 2’ के नए पोस्टर में फिल्म के टीजर की जानकारी मिली है, जो की 8 अप्रैल को रिलीज होगा। साथ ही फिल्म की ओटीटी रिलीज सामने आ चुकी है, इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। एक्ट्रेस के लुक की सब जमकर तारीफ कर रहे हैं, इस लुक में इन्हें बहुत पसंद किया जा रहा है। बता दें कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ होगी।
यह भी पढ़े: रश्मिका मंदाना ने दुबई में इस तरह बनाया अपना बर्थडे, शेयर की क्यूट तस्वीरें
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें