आज भी पूरी दुनिया भारतीय उद्योगपति रतन टाटा को याद करती है। रतन टाटा को उनकी लीडरशिप, मेहनत और ईमारदारी के साथ मानवता के लिए याद किया जाता है। उन्होंने मानवता के आधार पर ना जाने कितने लोगों की जीवनभर मदद की है। लेकिन आज हम आपको उनके करियर की नहीं बल्कि उनके प्रेम कहानी के बारे में बताने वाले हैं। जी हां, शादी नहीं करने वाले रतन टाटा एक एक्ट्रेस को डेट करते थे।
बर्थ एनीवर्सरी
रतन टाटा का आज यानी 28 दिसंबर को बर्थ डे है, अब वो हम सबसे बीच नहीं है। लेकिन उन्होंने देश के लिए जो काम उन्होंने किया है, उसको आज हर कोई याद करता है। बता दें कि रतन टाटा का जन्म जन्म 28 दिसंबर 1937 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था। पूरी दुनिया में रतन टाटा ने अपनी लीडरशिप और मेहनत के दम पर टाटा को आज इस मुकाम पर लाकर पहुंचाया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रतन टाटा को एक बार प्यार हुआ था, लेकिन उनका प्यार शादी तक नहीं पहुंच पाया था, जिस कारण फिर उन्होंने कभी शादी नहीं की थी।
रतन टाटा की लव स्टोरी
रतन टाटा ने कभी भी शादी नहीं की थी। लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की थी। बता दें कि रतन टाटा को एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से प्यार भी हुआ था, जिससे वो शादी भी करना चाहते थे। लेकिन उस समय वक्त और हालात ने उनके प्यार को पूरा नहीं होने दिया था। कहा जाता है कि इसी कारण रतन टाटा ने जिंदगी में फिर दोबारा कभी शादी नहीं की थी।
रतन टाटा ने किया था डेट
बता दें कि रतन टाटा ने जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट किया था, वो सिमी गरेवाल थी। जी हां, सिमी गरेवाल और रतन टाटा ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। हालांकि इनकी मोहब्बत भी अधूरी रह गई और इन्होंने शादी नहीं किया था। एक इंटरव्यू में सिमी गरेवाल ने बताया था कि उनका रतन टाटा के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप था। सिमी ने ये भी कहा था कि रतन टाटा और वो एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया था। इतना ही नहीं इंटरव्यू में रतन टाटा की तारीफ करते हुए सिमी ने कहा था कि रतन और मेरा लंबा रिश्ता था और वह एकदम परफेक्ट इंसान हैं।
रतन टाटा का सेंस ऑफ ह्यूमर
भारत समेत दुनिया के सभी लोगों ने रतन टाटा के प्रतिभा और उनके व्यक्तित्व को देखा था। लेकिन इंटरव्यू में सिमी गरेवाल ने बताया था कि रतन टाटा का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है और वह परफेक्ट जेंटलमैन हैं. क्योंकि पैसा कभी भी उनके लिए मायने नहीं रखता है. बता दें कि सिमी और रतन टाटा एक दूसरे का हमेशा सम्मान करते थे और सार्वजनिक मंच पर कभी इस बारे में बात भी नहीं करते थे।
जब रतन जी को हुआ था अकेलापन महसूस
एक बार रतन टाटा सिमी गरेवाल के टॉक शो ‘रेन्जेव्यू विद सिमी गरेवाल’ में भी पहुंचे थे। वहां पर रतन टाटा से शादी करने की वजह पूछी गई थी, जिस पर उन्होंने कहा था कि चीजों की एक पूरी सीरीज मुझे शादी करने से रोकती थी, उन्होंने कहा कि उस समय काम में मेरा ध्यान था। हालांकि उन्होंने ये भी कबूल किया था कि जब वो शादी करने के करीब पहुंचे थे, तो फिर बात नहीं बन पाई थी। उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें लगभग चार बार प्यार हुआ था। लेकिन हालात की वजह से हर बार वे शादी नहीं कर पाए थे। रतन टाटा ने अकेलापन को लेकर कहा था कि कई बार मुझे पत्नी या परिवार न होने के कारण अकेलापन महसूस होता है। लेकिन कभी-कभी मैं किसी और की भावनाओं या किसी और की चिंताओं के बारे में चिंता न करने की स्वतंत्रता का आनंद लेता हूं।
ये भी पढ़ें:मनमोहन सिंह ने अपनी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही थी ये बात, ‘इतिहास शायद मेरे साथ न्याय करेगा’