Ravana Statue fell down before burning in Delhi Dussehra News

Delhi Dussehra News : जलने से पहले गिरा रावण का पुतला, सीएम केजरीवाल भी थे मौजूद, टला बड़ा हादसा…

Delhi Dussehra News : दिल्ली में दशहरे के मौके पर कई स्थानों पर रावण दहन का कार्य़क्रम आयोजित हुआ। जहां एक तरफ दिल्ली के द्वारका में पीएम मोदी ने बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देते हुए रावण दहन किया। वहीं दूसरी तरफ लव-कुश रामलीला समिति के कार्यक्रम में बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल यहां जलने से पहले ही रावण का पुतला धऱाशायी हो गया। बता दें कि इस पुतले का दहन बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत करने वाली थी।

सीएम केजरीवाल भी थे मौजूद

इस कार्य़क्रम में दिल्ली (Delhi Dussehra News) के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। पहले यह तय था कि लव-कुश रामलीला समिति के कार्यक्रम में पतला दहन का कंगना रनौत करेंगी। लेकिन किन्हीं कारणों से सीएम केजरीवाल ने रावण पर तीर चलाई और पुतला दहन किया। केजरीवाल के तीर चलाते ही रावण का पुतला जलने से पहले ही गिर गया।

टली बड़ी बला

अच्छी बात ये है कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। रावण के पुतले से लोगों की दूरी ज्यादा थी। इसकी चपेट में आकर लोगों को चोट लग सकती थी। पटाखों की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था। मैदान में मौजूद सुरक्षाकर्मियों की तत्परता ने ऐसा होने नहीं दिया। हालात पर काबू पाने के बाद रावण दहन कार्यक्रम फिर से शुरू हुआ।

कंगना रनौत करने वाली थीं दहन

इससे पहले (Delhi Dussehra News) कहा जा रहा था कि अभिनेत्री कंगना रनौत राजधानी की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में रावण दहन करेंगी। लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब कोई महिला तीर चलाकर रावण के पुतले को दहन करेगी।

यह भी पढ़ें – राम मंदिर का जिक्र, विपक्ष पर हमला, फिर रावण दहन… विजयादशमी पर PM Modi ने लोगों को दिए ये 10 संकल्प…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।