LSG VS GT

LSG VS GT: रवि बिश्नोई के एक कैच ने मैच का परिणाम ही बदल दिया!, आप भी देखें वो अविश्वसनीय कैच

LSG VS GT: आईपीएल 2024 में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। रविवार को आईपीएल में दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में जहां मुंबई इंडियंस की टीम को लगातार तीन हार के बाद पहली जीत नसीब हुई है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात (LSG VS GT) को इस सीजन में तीसरी हार झेलनी पड़ी। इस मैच में एक समय गुजरात की टीम काफी मजबूत नज़र आ रही थी। लेकिन तभी रवि बिश्नोई की शानदार फील्डिंग की बदौलत मैच का पासा ही पलट गया।

एक कैच ने मैच का परिणाम ही बदल दिया!

क्रिकेट में फील्डिंग का भी बड़ा विशेष महत्व होता है। यह रविवार को गुजरात और लखनऊ के मैच में देखने को भी मिला। इस मैच में लखनऊ ने गुजरात के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में गुजरात ने दमदार शुरुआत करते हुए बिना विकेट खोए 50 रन बना लिए थे। उसके बाद शुभमन गिल पवेलियन लौट गए। तब तक भी गुजरात की टीम मैच में मजबूत मानी जा रही थी। लेकिन उसके बाद अगले ओवर में रवि बिश्नोई ने अपनी ही गेंद पर कैन विलियम्सन का जबरदस्त कैच पकड़ा। इसके साथ ही गुजरात की टीम इस मैच में बैकफूट पर चली गई।

https://twitter.com/BishnoiAmazing/status/1777032046218784816

बिश्नोई ने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा बेहतरीन कैच:

शुभमन गिल के आउट होने के बाद गुजरात टीम की जिम्मेदारी कैन विलियमसन पर आ गई थी।लेकिन विलियमसन रवि बिश्नोई की गेंद को समझ नहीं पाए। उन्होंने बाहर जाती गेंद पर सामने की तरफ खेला। ऐसे में गेंदबाज़ी कर रहे बिश्नोई ने हवा में दूर तक डाइव लगाकर अविश्वसनीय कैच पकड़ा। उनके इस कैच की क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ कर रहे है। बिश्नोई के इस शानदार प्रयास से विलियमसन इस पारी में 5 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।

यश ठाकुर की घातक गेंदबाज़ी:

इस मैच को लखनऊ ने 33 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। लखनऊ की टीम की आईपीएल के इतिहास में गुजरात के खिलाफ पहली जीत हो गई। इस मैच में लखनऊ के लिए यश ठाकुर की घातक गेंदबाज़ी देखने को मिली। ठाकुर की शानदार गेंदबाज़ी के चलते गुजरात टाइटंस की टीम 130 रन पर ही सिमट गई। यश ठाकुर ने अपने 3.5 ओवर के स्पैल में सिर्फ 30 रन देकर 5 बल्लेबाजों पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं क्रुणाल पंड्या ने 4 ओवर के स्पेल में 11 रन देकर 3 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: LSG VS GT: गुजरात, 160 के लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाई, ये जीत लखनऊ ने की अपने नाम…