IND vs WI 2nd T20 Ravi Bishnoi waiting for chance in Pandya Captaincy After Rohit Captaincy

IND vs WI 2nd T20: रोहित के बाद पांड्या भी बने इस खिलाड़ी के दुश्मन, एक मौके को तरस रहा है ये प्लेयर

IND vs WI 2nd T20 भारत मौजूदा समय में वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस समय भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद है, जो पिछले साल से टीम में शामिल होने का मौका तलाश रहा है। इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल हुए एशिया कप में खेला था, तब से यह खिलाड़ी टीम में शामिल होने के लिए उत्सुक है, लेकिन टीम में जगह न मिलने के कारण यह खिलाड़ी सिर्फ पानी पिलाते हुए नजर आता है। यह खिलाड़ी रोहित शर्मा की कप्तानी में मौका तलाशने के बाद अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भी बस एक मौके की तलाश कर रहा है। दरअसल हम बात कर रहे है वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में 22 साल के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की। वह पहले मैच की प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे थे। वह पिछले कई समय से टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके हैं। रवि बिश्नोई बल्लेबाजों को रन बनाने का कम ही मौका देते हैं। टी20 में उनका इकॉनमी रेट भी कई गेंदबाजों से बेहतर है।

एक नजर में देखे रवि का प्रर्दशन
रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 10 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.09 की इकॉनमी से 16 विकेट अपने नाम किए हैं। रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने अपना आखिरी टी20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 26 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया था। इतना बेहतरीन प्रर्दशन करने के बाद भी रवि अभी भी टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे है। ऐसे में रवि को उम्मीद होगी कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी मैच में मौका मिलेगा।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।