ashwin retirement

Ravichandran Ashwin: अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, उनके फैसले से क्रिकेट जगत समेत फैंस हैरान

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin ), जिनके नाम 287 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड है, अब वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट (ashwin retirement) ले रहे हैं। अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास लेने का ऐलान किया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। वहीं उनके इस फैसले से फैंस भी शॉक्ड हैं।

एडिलेड टेस्ट में अच्छा नहीं रहा अश्विन का प्रदर्शन

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में आर अश्विन ने एडिलेड टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। आगे के मैच में उन्हें मौका मिलता या नहीं इसकी उम्मीद कम थी। अश्विन (ashwin) के संन्यास की बातें उस समय से ही उठने लगी, जब वह ड्रेसिंग रूम में इमोशनल होकर विराट कोहली के गले लगे थे। लेकिन जब गाबा टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ तो अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर दिया।

 

आर अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?

आर अश्विन (R Ashwin) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेटर के तौर पर आज मेरा आखिरी दिन था। मैं अब गेम से जुड़ा नहीं रहूंगा, लेकिन किसी ना किसी तरह खेल से जरूर जुड़ा रहूंगा।

IPL में जारी रहेगा खेल

भले ही अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है, लेकिन वह आईपीएल में अपना खेल जारी रखेंगे। अश्विन सीएसके की तरफ से IPL 2025 खेलेंगे। सीएसके ने इस बार उन्हें 9.75 करोड़ रुपएमें खरीदा है। बता दें कि सीएसके में अश्विन की 7 साल बाद वापसी होगी। उन्होंने 2009 में आईपीएल में डेब्यू करके हुए सीएसके की तरफ से मैच खेला था। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स , आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से भी खेला है।

Ashwin के नाम हैं ये रिकॉर्ड

आर अश्विन ने क्रिकेट में अपने नाम कई रिकॉर्ड की हैे। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। यही उनहीं उनके नाम 37 बार फाइव विकेट हॉल लेने का भी रिकॉर्ड हैं।  उन्होंने 8 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे की बात करें तो उन्होंने 156 विकेट हासिल किए। इसके आलवा टी20 में उन्होंने 72 विकेट लिए।

ashwin retires from international cricket
ashwin retires from international cricket

वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम करने के मामले में अश्विन ने मुरलीधरन की बराबरी की है। अब तक उन्होंने 11 अवॉर्ड जीते हैं।  स्पिनर के तौर पर अश्विन का बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट- 50.7 (200+विकेट) का रहा।  बल्लेबाजी की बात करें तो अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में  3503 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए हैं।