Ravindra Singh Bhati: जोधपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर इस समय बाड़मेर-जैसलमेर सबसे हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट से बीजेपी ने एक बार फिर मंत्री कैलाश चौधरी को टिकट दिया है। राजनीति के जानकारों के मुताबिक शुरुआत में बीजेपी के लिए बाड़मेर की सीट सबसे सुरक्षित मानी जा रही थी। लेकिन शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) के निर्दलीय ताल ठोकने से मुकाबला रोचक हो गया है। रविंद्र सिंह भाटी पिछले चार से प्रवास पर थे। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे। यहां उनका समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।
लोकसभा के प्रवासी लोगों से मिले रविंद्र सिंह भाटी:
बता दें इस समय बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा चुनाव की चर्चा पूरे देश में हो रही है। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी पिछले चार दिनों से प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने बाड़मेर से बाहर देश के अन्य राज्यों में रहने वालों से लोगों से मिलकर समर्थन मांगा। इस दौरान भाटी ने गुजरात, महाराष्ट्र और बेंगलुरु में रोड शो और जनसभा की। रविंद्र सिंह भाटी को इस दौरान प्रवासी लोगों का खूब समर्थन मिला। लेकिन अब देखना होगा कि भाटी इस समर्थन को वोटों में कितना ट्रांसफर कर पाते है..?
रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों को देख विपक्षी दल हैरान, जोधपुर में मीडिया से हुए रूबरू@RavindraBhati__ #RajasthanNews #LatestUpdate#LokSabaElection2024 #OTTIndia pic.twitter.com/eKkHfNSIuH
— OTT India (@OTTIndia1) April 12, 2024
फैसला बाड़मेर की जनता करेगी: भाटी
बता दें रविंद्र सिंह भाटी के जोधपुर पहुंचने पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में भाटी ने कहा कि ”बाड़मेर की जनता का प्यार लगातार मिल रहा है और आने वाले 4 तारीख को जानता के सहयोग से अच्छा होने वाला है। अब बाड़मेर का जनता फैसला करेगी और आने वाले समय में बेहतरीन नतीजा देखने को मिलेगा।”
बड़े नेताओं को पहले ही बाड़मेर की सुध लेनी चाहिए थी: रविंद्र सिंह
इस दौरान रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर में लगातार केंद्र और राज्य के बड़े नेताओं के दौरे को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए इसका जवाब दिया। रविंद्र सिंह भाटी ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि ”पहले ही इन लोगों को बाड़मेर आ जाना चाहिए था उनका ध्यान रखना चाहिए था। लेकिन बाड़मेर का ध्यान नहीं रखा और अब काफी समय हो चुका है अब कुछ नहीं हो सकता।
मानवेन्द्र सिंह को लेकर भी बोले भाटी:
बता दें पीएम मोदी की आज बाड़मेर में बड़ी जनसभा हुई। इस जनसभा से पहले मानवेन्द्र सिंह जसोल की घर वापसी हुई। करीब पांच साल बाद मानवेन्द्र सिंह ने कांग्रेस छोड़कर वापस भाजपा ज्वाइन कर ली। ऐसे में जब रविंद्र सिंह भाटी से इसको लेकर मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ”मानवेन्द्र सिंह जी मेरे बड़े भाई है, उन्होंने जो फैसला किया ये उनका व्यक्तिगत फैसला है।”
ये भी पढ़ें: बाड़मेर में पीएम मोदी की बड़ी जनसभा, मानवेन्द्र सिंह की हुई घर वापसी