RBI MPC Meeting

RBI ने जनता को दी बड़ी राहत, 56 महीने के बाद रेपो रेट में कटौती

RBI MPC Meeting: हाल ही में वित्त मंत्री ने बजट के दौरान कई बड़ी योजनाओं का एलान किया था। बजट में महंगाई को कम करने के लिए कई बड़ी घोषणा भी की गई। लेकिन अब आरबीआई (RBI MPC Meeting) ने देश की जनता को बड़ी राहत दी हैं।आरबीआई ने 56 महीने के बाद रेपो रेट में कटौती की हैं। इससे देश के करोड़ों होम लोन बायर्स काफी फायदा होगा। आरबीआई एमपीसी ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है।

आरबीआई ने दी बड़ी राहत

होम लोन बायर्स के लिए ये महीना काफी ख़ास हो गया है। आरबीआई ने बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया। साला 2020 के बाद पहली बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट में कटौती की है। आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद रेपो दरें 6.50 से कम होकर 6.25 फीसदी तक पहुंच गई है। इससे होम लोन बायर्स को बड़ी राहत मिलेगी।

56 महीने के बाद मिली राहत

बता दें शुक्रवार यानी आज आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली RBI मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने बड़ा फैसला लेते हुए रेपो रेट में कटौती की है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने सुबह 10 बजे यह फैसला सुनाया। रेपो रेट में कटौती के बाद लोन ग्राहकों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। इससे पहले अंतिम बार आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की घोषणा मई 2020 में की थी।

संजय मल्होत्रा ​​की पहली एमपीसी बैठक

बता दें दिसंबर में शक्तिकांत दास की जगह केंद्रीय बैंक के 26वें गवर्नर के रूप में संजय मल्होत्रा को चुना गया था। ऐसे में यह उनकी पहली एमपीसी बैठक है। इस बैठक के आखिरी दिन उन्होंने बड़ा निर्णय करते हुए जनता को बड़ी राहत दी है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के अनुसार रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की गई है।

यह भी पढ़े: