RCB vs KKR Highlights: आईपीएल 2024 के सीजन के शुरूआती मैचों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। आईपीएल 2024 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL 2024 RCB vs KKR) के बीच भिड़ंत हुई। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (RCB vs KKR Highlights) में खेला गया। इस मैच में केकेआर ने आरसीबी को बुरी तरह हरा दिया। आरसीबी की टीम को अपने होम ग्राउंड पर केकेआर से 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में सुनील नारायण और वैंकटेश अय्यर ने तूफानी पारी खेली।
19 गेंद शेष रहते हासिल किया लक्ष्य:
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिला। पहले आरसीबी के बल्लेबाज़ों ने धमाका करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर बनाया। इस मैच में आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने 83 रनों की पारी खेली, उन्होंने अपनी इस पारी में 4 छक्के और 4 चौके लगाए। जबकि केकेआर ने सुनील नारायण और वैंकटेश अय्यर की तूफानी पारी की बदौलत टारगेट 19 गेंद शेष रहते हासिल किया। यह केकेआर की लगातार दूसरी जीत हो गई।
फिल साल्ट और सुनील नारायण का बड़ा धमाका:
इस मैच में केकेआर के सामने आरसीबी ने 183 रनों का बड़ा स्कोर रखा था। लेकिन केकेआर की ओपनिंग जोड़ी फिल साल्ट और सुनील नारायण ने इस स्कोर को अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से बौना साबित कर दिखाया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। सुनील नारायणा ने नारायण ने 22 गेंदों में 47 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 चौके लगाए। इनके बाद बाकी का काम वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने पूरा कर दिखाया। वेंकटेश ने 30 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। इसमें उनके बल्ले से 4 छक्के और 3 चौके निकले।
होम ग्राउंड पर पहली हार:
इस सीजन के बाकी मैचों के परिणाम पर नज़र डाले तो यह पहला मुकाबला था, जब किसी टीम ने अवे ग्राउंड पर कोई मैच जीता हो। इससे पहले हुए मैचों में होम ग्राउंड वाली टीम को जीत मिली। केकेआर ने फिलहाल होम ग्राउंड और अवे ग्राउंड पर जीत दर्ज की। इस हार के साथ आरसीबी पॉइंट टेबल में काफी नीचे चली गई है। इस मैच में केकेआर के सुनील नारायण को मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया। उन्होंने मैच में 1 विकेट लिया और 47 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स की घर में शानदार जीत, दिल्ली को मिली लगातार दूसरी हार