reason of india defeated in ICC World Cup Final against Australia

ICC World Cup Final : ये हार बुरी खलेगी, जानिए किन कारणों से भारत को देखना पड़ा हार का मुंह…

ICC World Cup Final : वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया है। इस तरह भारतीय टीम का तीसरी बार विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य मिला था, ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे ओपनर ट्रैविस हेड। एक समय 48 रन पर ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे लेकिन ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने टीम इंडिया को कोई मौका नहीं दिया।

ट्रैविस हेड 120 गेंदों पर 137 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 4 छक्के लगाए। जबकि मार्नस लाबुशेन ने 110 गेंदों में 58 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके लगाए। ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच 192 रनों की साझेदारी (ICC World Cup Final) हुई। आइए जानते है टीम इंडिया की हार के प्रमुख कारण-

बल्लेबाजी हुई फेल

भारतीय बल्लेबाज 240 रन ही बना सके। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवेलियन लौटते रहे। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कई लापरवाह शॉट खेलकर अपने विकेट दिए। टीम इंडिया की ओर से सिर्फ विराट कोहली और केएल राहुल ही पचास रन का आंकड़ा छू सके।

शमी, बुमराह, जडेजा- सभी गेंदबाज फेल

इस विश्व कप में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रभाव छोड़ा, लेकिन खिताबी दौड़ में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने वे फ्लॉप साबित हुए। जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे घुटने टेकते दिखाई दिए।

भारतीय गेंदबाजों ने दिये अतिरिक्त रन

भारतीय गेंदबाजों ने कई अतिरिक्त (ICC World Cup Final) रन दिये। मोहम्मद शमी अपनी लाइन और लेंथ से भटकते दिखे, खासकर शुरुआती ओवरों में। इसके अलावा अन्य गेंदबाजों का भी यही हाल रहा। टीम इंडिया के गेंदबाज लगातार खराब लेंथ पर गेंदबाजी करते रहे और कंगारू बल्लेबाज आसानी से रन बनाते रहे। इसके अलावा केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर कई मिसफील्ड कीं। भारतीय गेंदबाजों ने 18 अतिरिक्त रन दिये, जिसमें 7 बाई और 11 वाइड शामिल हैं।

ट्रैविस हेड ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया

भारत के 240 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज 48 रन तक पवेलियन लौट गए, लेकिन ट्रैविस हेड ने भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ट्रैविस हेड 120 गेंदों में 137 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर पवेलियन लौटे, लेकिन तब तक ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की हो चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिरने के बाद भारतीय फैंस की उम्मीदें जगी, लेकिन ट्रैविस हेड ने कोई मौका नहीं दिया।

यह भी पढ़ें – Palestine Fan in World Cup Final: जब विश्वकप के फाइनल मुकाबले में घुसा फिलिस्तीन समर्थक, विराट कोहली को लगाना चाहा गले

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।