Rekha in Kapil Sharma Show

Rekha in Kapil Sharma Show : रेखा ने कपिल शर्मा शो में अमिताभ बच्चन को लेकर कही ये बात, सबकी बोलती हो गई बंद

Rekha in Kapil Sharma Show :बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में बतौर गेस्ट पहुंची। इस दौरान रेखा ने शो में काफी मस्ती की। रेखा को बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारों में गिना जाता है। इतना ही नहीं उनकी खूबसूरती और अदाओं के लोग आज भी दीवाने हैं। बॉलीवुड में उन्होंने अपना एक अलग मुकाम और पहचान बनाई है। हाल ही में कपिल शर्मा शो में रेखा दिखाई दी, जिसके क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहें हैं।

अमिताभ को किया याद

इस दौरान एक फैन ने रेखा से पूछा कि, ‘साउथ इंडियन होकर आपने फिल्म सुहाग में काफी अच्छा गुजराती डांडिया किया था। ये आपने कैसे सीखा?’रेखा ने अपने फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘इस फिल्म में जो मेरे सामने थे, वो शख्स ऐसे हैं कि उनके सामने अपने आप ही डांस निकल जाता है। डांडिया क्या, उनके सामने तो अंग-अंग थिरकने लगता है।

बता दें कि, फिल्म सुहाग में रेखा के साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे। लेकिन रेखा ने बिना बिग बी का नाम लिए हुए उनकी जमकर तारीफ की। आपको बता दें, सुहाग फिल्म बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

कपिल की खींची टांग

इसके अलावा रेखा इस एपिसोड में कपिल शर्मा की उनकी इंग्लिश के लिए खिंचाई करि हुई नजर आई। रेखा ने कपिल के सामने इंग्लिश के कुछ शब्द बोले जो कि कपिल समझ नहीं पाए। ये सुनकर रेखा की हंसी छूट गई और उन्होंने कहा कि, ‘अब तक आपको सीख लेनी चाहिए थी।’ तब कपिल ने इंग्लिश में जवाब दिया और कहा कि अब पहले से काफी सीख चुके हैं। रेखा ने कहा, ‘I know, I know, you can talk English, you can walk English.’ बता दें कि, ये अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘नमक हलाल’ का डायल़ॉग है। इस एपिसोड को लेकर फैंस अंदाजा लगा रहें हैं, की रेखा ने बिना नाम लिए अमिताभ बच्चन को शो के दौरान कई बार याद किया।

ये भी पढ़ें : Pushpa 2 Online Leaked : रिलीज के पहले दिन इंटरनेट पर लीक हुई ‘पुष्पा 2’, फिल्म की टीम में उठाया कड़ा कदम

The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा शो में साथ में नजर आए कृष्णा और गोविंदा, बताई झगडे की असली वजह