Relationship Tips: पार्टनर की ये बातें जीवन भर साथ निभाने का देती है संकेत
Relationship Tips: आज के समय में रिश्ते निभाना किसी चैलेंज से कम नहीं है। अक्सर रिश्तों (Relationship Tips) में देखा जाता है कि एक रिलेशन में आने के कुछ दिनों के अंदर ही रिश्ते में कड़वाहट और खटास पड़नी शुरू हो जाती है। और कुछ दिन साथ में रहने के बाद कपल्स आसानी से एक दूसरे से अलग भी हो जाते है। हम सभी जानते है कि हर रिश्ते की कुछ खुबियां और कमजोरियां होती है।
लेकिन कोई भी रिलेशन लंबे समय तक तभी टिक पाता है जब उस रिश्ते में पार्टनर्स के अंदर एक दूसरे के साथ रहने की ललक, मेहनत और दोनों की हर आदतों व बातों को पूरी तरह से स्वीकार कर लेते है। यहां आज हम आपको कुछ ऐसे ही बातों के बारे में बताने जा रहे है जो एक हेल्दी रिलेशनशिप की निशानी भी मानी जा सकती है। अगर आपके पार्टनर में भी ये बातें है तो आप समझ सकते है कि आप एक हेल्दी रिलेशन में है। तो आइए जानते है कौनसी है वो बातें:-
अपनी गलतियों को करें स्वीकार
एक रिलेशनशिप के दौरान अक्सर पार्टनर को लगता है कि वह हमेशा सही है और सही फैसला लेते है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको जो सही लगे वहीं बात आपके पार्टनर को भी सही लगे। इसलिए जब कपल्स के बीच में वाद विवाद होता है तो दोनों लोगों को एक दूसरे की नजरिएं से सोचने की जरूरत होती है। ऐसे मे अगर लड़ाई के बाद आपका पार्टनर अपनी गलतियों को आसानी से स्वीकार कर लेते है या फिर दोनों की परिस्थिति को समझने की कोशिश करते है तो ऐसे लोग रिश्तों को खुद से भी आगे रखने की कोशिश करते हैं।
बातों को समझने की कोशिश
कई बार पार्टनर्स की एक दूसरे से शिकायत ही यही होती है कि उनका पार्टनर उनकी बात नहीं समझता या फिर समझने की कोशिश भी नहीं करता। एक्सपर्ट की मानें तो जिस रिलेशन में पार्टनर अपनी बात रखने से ज्यादा अपने पार्टनर की बातों को सुनता है और उसे समझने की कोशिश करता है वो कपल दूसरे कपल्स के मुकाबले ज्यादा खुश रहता है। क्योंकि जब आपका पार्टनर यह महसूस लगे कि उनका पार्टनर उन्हें सुनने के साथ साथ समझ भी रहा है तो ऐसे में अपने पार्टनर को काफी करीब महसूस करते है और दूसरी चिंताओं से मुक्त रहते है।
टाइम स्पेंड करना
अधिकतर रिश्तों में टकरार की वजह पार्टनर का बिजी शेड्यूल और टाइम स्पेंड ना करना होता है। इसे लेकर दोनों के बीच में मनमुटाव बढ़ जाता है और कई बार तो लड़ाई इस हद तक बढ़ जाती है कि दोनों एक दूसरे से अलग तक होने का फैसला कर लेते है। लेकिन एक रिश्ते में रहने के दौरान दोनों लोगों को समझना जरूरी है कि आप चाहे कितना ही बिजी क्यों ना हो लेकिन अपने पार्टनर के लिए थोड़ा समय निकालना जरूरी है। क्योंकि समय ना देने पर दोनों के बीच में दूरियां बढ़ने लगती है। इसलिए जिससे भी आप प्यार करते है उसे जीवन में सबसे पहले प्रायोरिटी पर रखें।
यह भी पढ़ें : Parenting Tips: अपने बच्चे को बनाना होनहार तो जरूर सिखाएं ये 2 बातें