Republic Day Item

Republic Day Item: सिर्फ 10 मिनट में घर डिलेवर होगा गणतंत्र दिवस का ये जरुरी सामान, जाने कैसे

Republic Day Item: कई बार काम में फसे होने के कारण हम जरुरी शॉपिंग करना भूल जाते हैं। ऐसे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, हम आपके लिए ऐसा प्लेटफार्म लाए है। जिसमें आप गणतंत्र दिवस पर काम आने वाले सभी जरुरी सामान मंगा सकते हैं वह भी सिर्फ 10 मिनट में, इसपर चाहे नेशनल फ्लैग हो, टोपी या गणतंत्र दिवस वाली साड़ी हो सब मिलेगा।

National Golden Emblem Flag Table Cross

इस फ्लैग को आप अपनी कार में आसानी से लगा सकते हैं। ये बाजारों में आपको 249 रूपये में मिलेगा, परन्तु अगर आप ये ब्लिंककिट से मंगाते हैं तो इसपर आपको 60 परसेंट की छूट मिल रही है। जिसके बाद इसे आप सिर्फ 99 रूपये में खरीद सकते हैं।

Navum Cotton Saree

ये साड़ी गोल्डन बॉर्डर वाली है, जो 6.3 मीटर है। ये आपको ब्लिकिंट पर बस 599 रूपये में मिल रही है। इसके अलावा Cotton Veshti सिर्फ 55 परसेंट के डिस्काउंट में मिल रही है। जिसके बाद ये सिर्फ 399 की कीमत पर उपलब्ध है।

Tricolour Cap

ये कैप फ्री साइज मिलती है जिसकी असल कीमत 195 रूपये हैं, लेकिन इसपर आपको 61 परसेंट के डिस्काउंट पर मिल रही है। जिसके बाद इसकी कीमत 75 रूपये पर मिल रही है। इस कैप की डिज़ाइन के लिए इसपर बोल्ड तरीके से आई लव माई इंडिया लिखा हुआ है। ये काफी जबरदस्त लग रही है।

इन सब पर मिल रहा है डिस्काउंट

इस सब में झंडा, स्टॉल, स्कार्फ इन जैसे सामानो पर डिस्काउंट मिल रहा है, ये सभी ब्लिंककिट पर उपलब्ध है। ये सभी सामान एक या दो दिन में नहीं बल्कि आप 10 से 20 मिनट में अपने घर या कहीं भी मंगवा सकते हैं।

मिलेगी सबसे फ़ास्ट डिलेवरी

इस प्लेटफॉर्म के जरिए आपको हर सामान सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा। लेकिन अगर कई बार ट्रफिक के कारण या किसी सिचुएशन हो जाती है जिसके कारण यह 5 मिनट का अधिक समय लग जाता है। इसपर आप ऑफर वाली प्राइस में सारे सामान खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े: Desh Bhakti Film: देशभक्ति पर बनी है ये खास फिल्मे, देख कर हो जाएगा दिल खुश

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें