Bharatpur : चुनाव आते ही राजस्थान (Rajasthan) में आरक्षण की आग फिर से बढ़ रही है. अबकी बार राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर में आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे जाम है। 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर माली, सैनी, कुशवाह, मौर्य समाज के लोगों ने अरोदा और बेरी गांव के बीच हाईवे को बंद कर दिया। रातभर लोग हाईवे पर पत्थर डालकर लाठियां लिए बैठे रहे। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार रात 12 बजे तक 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी कर दिए। जिला प्रशासन के आदेश के बाद नदबई, वैर और भुसावर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद हो गई हैं।
आरक्षण (Reservation) की मांग को लेकर उतरे प्रदर्शनकारी अरोदा, हंतरा और बेरी गांवों से गुजर रहे हाईवे पर जगह-जगह पत्थर और फसल के गट्ठर डाल दिए और लाठियां लेकर नारेबाजी कर रहे है. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार दिनभर हंगामा चलने के बाद करीब 500 लोग हाईवे पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया था और वहीं बैठ गए थे। प्रदर्शनकारी देर रात तक लाठियों के साथ मौजूद रहे और नारेबाजी करते रहे। पुलिस द्वारा कुछ प्रदर्शनकारियो को गिरफ्तार किया गया था और साथियों को छोड़ने और देवनारायण बोर्ड जैसा बोर्ड गठित करने की भी मांग कर रहे हैं।
राजस्थान सरकार के मंत्री टीकाराम जूली ने प्रदर्शनकारियो को बुलाया वार्ता के लिए
जिला कलेक्टर आलोक रंजन अनुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को आंदोलनकारियों की ओर से बीते साल दिए गए मांग पत्र और अन्य मांगों के संबंध में कार्रवाई के लिए कहा गया है. राजस्थान सरकार की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री टीकाराम जूली ने भी वीडियो जारी कर वार्ता के लिए बुलाया, जिसके लिए प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है. जिला पुलिस प्रशासन समाज के सभी व्यक्तियों और सरकार के उच्च अधिकारियों के संपर्क में रहकर समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहे है। आगरा से जयपुर और जयपुर से आगरा जाने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जयपुर जाने वाले वाहन भरतपुर में ही रोक दिए गए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी का घेराव किया और शीशे तोड़ दिए थे.
Leave a Reply