Rhea Chakraborty’s Statement on Marriage : बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पिछले कुछ सालों से सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस को लेकर विवादों से घिरी हुई थी। जिसके कारण उन्हें जेल तक जाना पड़ा था। इन दिनों रिया जिरोधरा के को फाउंडर निखिल कामत के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। रिया बहुत सी बॉलीवुड फील जैसे जलेबी, सोनाली केबल और हाफ गर्लफ्रेंड सही कई फिल्मो में काम कर चुकी हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में रिया ने शादी के बारे में अपने विचार बताएं, रिया चक्रवर्ती ने कहा कि अब वो जिंदगी की उस स्टेज पर पहुंच गई हैं जहां उन्हें लगने लगा है कि “करनी ही क्यों है”। रिया ने इस बारे में बात करते हुआ कहा कि शादी दबाव में लिया गया फैसला नहीं होना चाहिए। हाल ही में रिया को निखिल कामत के साथ स्पॉट किया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इनके रिश्ते की खबरें जोरो पर हैं।
क्यों करनी हैं शादी ?
रिया चक्रवर्ती से इंटरव्यू के दौरान शादी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “पहली बात तो यह है कि शादी की कोई सही उम्र नहीं होती है। दूसरी बात यह है कि अब मैं उस स्टेज पर पहुंच चुकी हूं जहां मुझे लगने लगा है कि करनी ही क्यों है। आपको शादी क्यों करनी है? यह भार सिर्फ आप पर ही क्यों बनाया गया है?” रिया चक्रवर्ती ने इस बारे में उधारण के तौर पर अपने कई दोस्तों के शादी फैसलों के बारे में बताया की उनकी कई दोस्तों ने बहुत लेट शादी और बच्चे करने का फैसला किया। जो की आमतौर पर नहीं होता हैं।
एग्स फ्रीज करवा सकते हैं फ्रीज़
रिया चक्रवर्ती ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा, “क्या आप बायोलॉजिकल क्लॉक की वजह से जल्दी शादी करना चाहते हैं? बढ़िया, तो फिर आप अपने एग्स फ्रीज करवा सकते हैं। हां, यह भी कुछ लोगों को टॉर्चर जैसा लग सकता है, पर यह करना बहुत सही रहता हैं , उन्होंने बताया मेरी बहुत सी सहेलियों ने या तो 40 की उम्र में शादी करने या फिर उस उम्र में जाकर प्रेग्नेंट होने का फैसला लिया। उनमें से ज्यादातर एग्स फ्रीज़ करवाए थे।
लेट शादी करने वाले हैं ज्यादा खुश
रिया ने बताया कि जब वो वो लेट और जल्दी शादी करने वाले अपने फ्रेंड्स की तुलना करती हैं, तो उन्हें 40 की उम्र में प्रेग्नेंसी और शादी वाले लोग ज्यादा खुश नजर आते हैं। शादी के सवाल उन रिया ने कहा कि वे अभी शादी करने की बजाए अपनी प्रोफेशनल जिंदगी पर फोकस करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा कि अब वह इस चीज के लिए भी कोर्ट जाकर फैसला नहीं लेना चाहती हैं। उन्होंने कहा- अब वहां से यह भी इजाजत लूं कि किससे प्यार करना है?