Rituraj Singh Died

Rituraj Singh Died: 60 साल की उम्र में अनुपमा’ के एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

Rituraj Singh Died: टीवी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है, एक्टर की उम्र सिर्फ 60 साल थी। एक्टर ने अपनी आखरी सांस कल रात 19 फरवरी को ली है। एक्टर की मौत की वजह भी सामने आ गई है, जिससे सामने आया कि एक्टर की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई थी। इस खबर को सुन हर कोई हैरान हो गया है। सभी चाहने वालो को इस बात का सदमा लगा है। सभी एक्टर इस बात पर अपना दुःख जाहिर कर रहे हैं।

इस शो में किया था ऋतुराज ने काम

एक्टर लास्ट शो ‘अनुपमा’ में में नजर आए थे, इसमें उनके किरदार का नाम यशदीप था। जिसमे वह अमेरिका में एक होटल मालिक थे और उनकी एंट्री शो में
पांच साल बाद हुई थी। साथ ही एक्टर ऋतुराज सिंह को पैनक्रिएटिक बीमारी थी ऐसा शो में दिखाया जा रहा था। उन्हें हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया था। जिसके बाद से ही वह अनुपमा शो में भी नजर नहीं आए थे।

चाहने वालो ने जाहिर किया दुख

एक्टर की मौत की बात से सभी लोग बहुत दुःखी थे जिसके कारण सभी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दुःख जाहिर कर रहे हैं। अभिनेता अरशद वारसी ने ट्विटर पर पोस्ट किया ‘मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि ऋतुराज का निधन हो गया। हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे, वह एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म का हिस्सा थे। एक दोस्त और एक महान अभिनेता खो दिया…वह इस बात से इमोशनल हो गए है।

इन शोज में किया था काम

ऋतुराज के सिंह ने अपना लास्ट शो ‘अनुपमा’ किया था, साथ ही एक्टर ने ओटीटी और फिल्मों जैसे कई प्लेटफॉर्म पर काम किया है। एक्टर की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग थी। इससे पहले वह ऋतुराज ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘त्रिदेवियां’, ‘दीया और बाती हम इस शो में काम किया था। कई हिट फिल्मों में भी उन्होंने काम किया था।

यह भी पढ़े: Rahul Vaidya Daughter Photo: राहुल वैद्य-दिशा परमार कपल ने दिखाया अपनी बेटी का चेहरा, तस्वीर देख हो जाएगा दिल खुश

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें