Lok Sabha Election 2024 Jayant Chaudhary

जयंत चौधरी बदल सकते पाला ! बीजेपी से सीटों के साथ चरण सिंह को भारत रत्न देने की चल रही बात

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बड़ा सियासी बदलाव हो सकता है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीजेपी के नेताओं से मुलाकात की है। बीजेपी ने जयंत चौधरी को एनडीएम में शामिल होने का ऑफर भी दिया है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में चार सीटें और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने को तैयार है। बता दें आरएलडी का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन है। जिसमें सपा ने आरएलडी को सात सीटें दी हैं।

अखिलेश से पहले गठबंधन

ऐसे में अगर जयंत चौधरी पाला बदलने का फैसला लेते हैं। तो इंडिया गठबंधन के लिए बड़ा झटका होगा। बता दें 19 जनवरी को समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए गठबंधन की घोषणा कर चुकी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश ने सोशल मीडिया पर जयंत के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, राष्ट्रीय लोकदल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई। पीडीए और इंडिया की जीत के लिए सभी लोग फिर से एकजुट हो जाएं।

यह भी पढ़े: गुर्जर आंदोलन के मुकदमे फिर से खुले, भजन लाल सरकार पर लग रहे आरोप

सपा गठबंधन पर प्रतिक्रया

अब लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले आरएलडी अध्यक्ष की बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। वहीं अखिलेश के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए जयंत ने लिखा, राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें। अखिलेश और जयंत के साथ बैठक में सीट बंटवारे पर सहमति की बात आरएलडी प्रवक्ता ने भी कहीं है।

आरएलडी को दे सकती 4 सीट

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में बीजेपी रालोद को गठबंधन में मथुरा, बागपत, बिजनौर समेत 4 सीट देने के लिए तैयार है। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के लिए भी बीजेपी तैयार है। एनडीए गठबंधन में आने पर केंद्र-राज्य में मंत्री पद के मिलने की संभावना है। तो रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि रालोद के एनडीए में जाने की बात कोरी अफवाह है। रालोद पूरी दृढ़ता से साथ इंडिया गठबंधन का हिस्सा है।

यह भी पढ़े: हरदा ब्लास्ट से बनी भयाभय स्थिती, विस्फोट से उड़े पत्थर और टीन शेड, 30 किलोमीटर दायरे की कांप उठी जमीन

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।