Robert Vadra ने कंगना की शिक्षा पर उठाए सवाल, कहा- ‘वह संसद जाने लायक नहीं’
Robert Vadra : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन पर दिए उनके बयान की निंदा की है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि एक्ट्रेस से नेता बनी कंगना रनौत संसद में स्थान पाने के लायक नहीं हैं। वाड्रा ने कंगना रनौत की शैक्षिक योग्यता पर भी सवाल उठाए।
‘मुझे लगता है कि वह संसद में जाने योग्य नहीं’
हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए वाड्रा ने कहा, ‘वह ( कंगना रनौत) एक महिला हैं। मैं उनका सम्मान करता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि वह संसद में जाने योग्य नहीं हैं। वह शिक्षित नहीं हैं। मुझे लगता है कि वह लोगों के बारे में नहीं सोचती हैं। वह केवल अपने बारे में सोचती हैं। उन्हें महिलाओं के बारे में सोचना चाहिए।’
VIDEO | Here's what Robert Vadra (@irobertvadra) said on BJP MP Kangana Ranaut's remarks on farmers protest.
"She doesn't deserve to be in Parliament. She is not educated, and she only thinks about herself. She should also think about other women."
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/SlVdn6Jvtz
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2024
ये भी पढ़ेंः Kangana Ranaut Controversy: सिमरनजीत सिंह मान का विवादित बयान, कहा-‘कैसे होता है रेप कंगना से पूछिए’
महिलाओं सुरक्षा को बताया महत्वपूर्ण
वहीं महिलाओं की सुरक्षा को सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को इस पर एकजुट होना चाहिए। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि वे महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर एकजुट होकर आगे बढ़ें।
महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मुद्दे पर बोलते हुए रॉबर्ट वॉड्रा ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से इस बात के पक्ष में हूं कि हमारे देश के पुरुषों को सबसे पहले महिलाओं का सम्मान करना सिखाया जाए। उन्हें महिलाओं का उसी तरह से सम्मान करना चाहिए जैसे वे अपनी मां, बहन और अगर शादीशुदा हैं तो अपनी पत्नी का करते हैं। शिक्षा और कानून का डर महत्वपूर्ण हैं। कानून का डर बहुत महत्वपूर्ण है कि अगर ऐसी कोई घटना घटती है, तो तुरंत न्याय मिलना चाहिए। ऐसे मुद्दों को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।’
किसान आंदोलन क्या कहा था कंगना ने?
बता दें कि कुछ दिन पहले एक अख़बार को इंटरव्यू देते हुए कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर कहा था कि अगर मोदी सरकार ने कड़े कदम नहीं उठाए होते तो किसानों के विरोध प्रदर्शन से भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी। बीजेपी सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि किसान आंदोलन के दौरान हत्याएं और बलात्कार हो रहे थे। उन्होंने चीन और अमेरिका पर इस साजिश में शामिल होने का भी आरोप लगाया था।
हालांकि, कंगना को अपने इस बयान के लिए कई विपक्षी नेताओं से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। वहीं बीजेपी ने उनके बयान से दूरी बना ली थी। पार्टी ने कहा, ‘किसानों के आंदोलन के संदर्भ में बीजेपी सांसद कंगना रनौत द्वारा दिया गया बयान पार्टी की राय नहीं है। बीजेपी कंगना रनौत द्वारा दिए गए बयान से असहमति व्यक्त करती है।’ उन्होंने यह भी कहा कि रनौत को पार्टी की नीतियों पर बयान देने की ना तो अनुमति दी गई है और ना ही उन्हें इसका अधिकार है।’