BCCI Secretary: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अगले सचिव को लेकर अब कयासबाजी लगने शुरू हो गई है। मौजूदा सचिव (BCCI Secretary) जय शाह 1 दिसंबर को आईसीसी के नए चेयरमैन के रूप में पदभार संभालेंगे। ऐसे में उनको बीसीसीआई सचिव के पद से इस्तीफा पड़ेगा। अब नए बीसीसीआई सचिव के रूप में किसको जिम्मेदारी मिलती है ये सवाल सभी के जेहन में चल रहा है। इसको लेकर कई नाम सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।
बीसीसीआई का अगला सचिव कौन होगा..?
जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष पदभार संभालने के बाद बीसीसीआई का अगला सचिव कौन होगा..? इसको लेकर जो नाम सुर्ख़ियों में हैं, उनमें रोहन जेटली और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल पटेल का नाम सबसे आगे चल रहा है। कयास लगाए जा रहे है कि इन दोनों में से किसी एक को ये बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। अब देखना होगा कि बोर्ड किसके नाम पर मुहर लगाता है।
नए चेयनमैन चुने गए जय शाह:
बता दें पिछले कई सालों से बीसीसीआई सचिव पद पर जय शाह मौजूद है। लेकिन अब उनको आईसीसी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी के चलते इस पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। इस साल अगस्त में जय शाह इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल के नए चेयनमैन चुने गए थे। अब वो 1 दिसंबर को आईसीसी के नए चेयरमैन के रूप में पदभार संभालेंगे। इसके चलते बीसीसीआई को नया सचिव भी मिलेगा।
इन भारतीयों ने संभाला आईसीसी चेयरमैन का पद:
बता दें सिर्फ 35 साल की उम्र में जय शाह आईसीसी के चेयरमैन चुने गए हैं। वो सबसे कम उम्र के आईसीसी अध्यक्ष चुने गए हैं। जबकि उनसे पहले इस पद की जिम्मेदारी 4 भारतीय संभाल चुके हैं। इनमें जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर जैसे नाम शामिल है।
ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम