Rohat Tehsildar suspended: राजस्थान में आए दिन कई आपराधिक घटनाएं सामने आती है। एक बार फिर एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। यह मामला राजस्थान में पाली जिले के रोहट का बताया जा रहा है। यहां पर एक तहसीलदार पर महिला पटवारियों ने अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तहसीलदार के खिलाफ तीन महिला पटवारियों ने शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया और तहसीलदार को निलंबित (Rohat Tehsildar suspended) कर दिया।
हाल ही में रोहट तहसीलदार पद पर हुआ था तबादला:
बता दें महिला पटवारियों की शिकायत के बाद रोहट तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित को निलंबित कर दिया गया है। कुछ ही दिन पहले राजस्थान में हुए प्रशासनिक फेरबदल में उनका तबादला रोहट तहसीलदार पद पर हुआ था। लेकिन कुछ ही समय बाद उनके ऊपर ऐसे आरोप लगने से हर कोई हैरान है। वह दो साल बाद रिटायर होने वाला है। रोहट एसडीएम को इस संबंध में लिखी शिकायत दी गई। जिसके बाद उन्होंने मामला रेवन्यु बोर्ड तक जा पहुंचा। उसके बाद तहसीलदार बाबूसिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: ब्रेकअप से खफा होकर प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
तहसीलदार ने कहा कि ‘बीयर पीते हो क्या?
महिला पटवारी ने अपनी शिकायत में कई बातों का जिक्र किया है। उन्होंने शिकायत में बताया कि तहसीलदार ने कहा कि ‘बीयर पीते हो क्या?’, ‘आपको होटल बुक करवानी हो, गाड़ी में घुमाना या फिर अच्छा खाना खाना हो तो बताना’, ‘आपकी आंखें नशीली लगती है। ऐसी अर्नगल बातों से परेशान होकर महिला पटवारी ने SDM को इसकी शिकायत की।
ये भी पढ़ें: एटीएम से पैसे निकलवाने गई युवती के साथ हुआ कुछ ऐसा, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे!
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।