ROHIT PAWAR

ROHIT PAWAR: शरद पवार के पोते, रोहित पवार की ईडी ने जब्त की 50 करोड़ की संपत्ति, राजनैतिक चर्चाएँ शुरू…

ROHIT PAWAR: महाराष्ट्र। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को बड़ा झटका (ROHIT PAWAR) लगा है। इसका मुख्य कारण यह है कि ईडी ने हाल ही में शरद पवार के पोते रोहित पवार की 50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इस खबर के बाद से ही राजनीति गरमा गई है। केंद्र की मोदी सरकार पर केन्द्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है। इस पूरे मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इतना ही नहीं ईडी ने रोहित पवार से करीब 11 घंटे पूछताछ भी की।

ईडी ने किन मामलों में की कार्रवाई?

ईडी ने एक बयान में कहा, ईडी ने यह कार्रवाई कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएनएसबी) घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग (ROHIT PAWAR) मामले में की है। औरंगाबाद जिले के कन्नड़ गांव में स्थित कन्नड़ सहकारी साखर कारखाना लिमिटेड (कन्नड़ एसएसके) की कुल 161.30 एकड़ भूमि, संयंत्र, मशीनरी और भवन को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलएन) के तहत अस्थायी रूप से जब्त कर लिया गया है।

विधायक है रोहित पवार

कन्नड़ एसएसके बारामती एग्रो लिमिटेड का स्वामित्व रोहित पवार के पास है। गौरतलब है (ROHIT PAWAR) कि कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट से 38 वर्षीय विधायक रोहित पवार से ईडी ने जनवरी में बारामती एग्रो, कन्नड़ एसएसके और कई अन्य परिसरों की तलाशी के बाद पूछताछ की थी। इसी मामले में जांच के लिए और पूछताछ के लिए रोहित को तलब किया गया था।

पूछताछ 11 घंटे तक चली

रोहित पवार दक्षिण मुंबई में जांच एजेंसी के कार्यालय में 11 घंटे से अधिक (ROHIT PAWAR) समय तक रहे। ईडी के समन पर रोहित पवार दफ्तर पहुंचे और अपना बयान दिया। मामला अभी भी जांच में है। हो सकता है अभी रोहित पवार को फिर से पूछताछ के लिए तलब किया जाए। 11 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद अधिकारी रोहित के बयानों के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसके बाद आगे की कार्यवाही को दिशा दी जाएगी।

यह भी पढ़े: ITAT AND CONGRESS: ​​आयकर विभाग ने कांग्रेस को दिया झटका, कांग्रेस की अर्जी खारिज… काँग्रेस का भाजपा पर आरोप…