Rohit Sharma Record: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में अपने नाम कर लिया। 9 फरवरी को दुबई में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। पिछले कई सालों से टीम इंडिया को आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में जीत का इंतजार था। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेलकर एक खास रिकॉर्ड (Rohit Sharma Record) बनाया।
रोहित शर्मा के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल में रोहित शर्मा ने ना केवल मैच जिताऊ पारी खेली, बल्कि उन्होंने इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। इसके साथ ही हिटमैन आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। रोहित शर्मा ने इस मामले में एडम गिलक्रिस्ट, मोहिंदर अमरनाथ और क्लाइव लॉयड जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया।
रोहित ने की पोंटिंग-धोनी की बराबरी
बता दें रोहित शर्मा की ये पारी काफी शानदार रही। उन्होंने शुरुआत में ताबड़तोड़ शुरुआत देते हुए बाकी खिलाड़ियों से दबाव कम कर दिया था। रोहित अब दुनिया के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने सभी प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया की अगुवाई की है। इसके साथ ही उन्होंने पोंटिंग-धोनी की बराबरी की। अब तक सिर्फ चार ही कप्तान आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में कप्तान के रूप में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया हैं।
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले कप्तान
1. क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज) – वर्ल्ड कप 1975
2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – वर्ल्ड कप 2003
3. एमएस धोनी (ऑस्ट्रेलिया) – वर्ल्ड कप 2011
4. रोहित शर्मा (भारत) – चैंपियंस ट्रॉफी 2025
यह भी पढ़ें:
भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी
LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़