Rose Day 2024 Wishes

Rose Day 2024 Wishes: इन इमेज मैसेज के साथ अपने पार्टनर को रोज डे करें विश, देखें स्पेशल इमेज मैसेज और कोट्स

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Rose Day 2024 Wishes:  फरवरी माह को साल (Rose Day 2024 Wishes) का सबसे रोमांटिक महीना माना जाता है। क्योंकि यह महीना लव कपल्स के लिए काफी खास होता है। इसी माह में वैलेंटाइन डे आता है जिसका लव कपल्स पूरे साल बेसब्री के साथ इंतजार करते है। कल 7 फरवरी, रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरूआत होने जा रही है जो 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ खत्म होगा। इस पूरे वीक को खास बनाने के लिए कपल्स अलग अलग तरह से इन दिनों को सेलिब्रेट करते है और एक दूसरे को प्यार भरा संदेश व उपहार देते है।

 

Rose Day 2024 Wishes

 

अगर आपके मन में भी किसी व्यक्ति के लिए प्यार है और इस बात को आप जाहिर करना चाहते है तो रोज डे से बेहतरीन दिन कुछ नहीं हो सकता। इसमें एक गुलाब का फूल आपकी काफी मदद कर सकता है। साथ ही अगर आप अपनी दिल की बात उन्हें सामने से नहीं कह पा रहे है तो इन खास मैसेज और कोट्स के जरिए भी कह सकते है। आज हम आपके लिए रोज डे को स्पेशल बनाने के लिए कुछ मैसेज और कोट्स लेकर आए है​। इन मैसेज को भेजकर आप अपने इस दिन को और ज्यादा स्पेशल बना सकते है।

 

Rose Day 2024 Wishes

 

फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया, गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया, जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया
हैप्पी रोज डे 2024

 

Rose Day 2024 Wishes

 

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम
लोग चाहे कुछ भी कहें लेकिन मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम
Happy Rose Day

 

Rose Day 2024 Wishes

 

मेरी जिंदगी का हसीन ख्वाब हो तुम
मिले जिंदगी में हजारों मुझे
पर उन हजारों की भीड़ में
महकता हुआ प्यारा सा गुलाब हो तुम
Happy Rose Day 2024

 

Rose Day 2024 Wishes

 

आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे आप
जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।
हैप्पी रोज डे।।

 

Rose Day 2024 Wishes

 

चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूं,
मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूं,
यूं निगाहें ना फेर मुझसे मेरे सनम,
मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बर्बाद हूं
Happy Rose Day 2024

 

Rose Day 2024 Wishes

Your love is like a rose, beautiful in its form and sweet in its fragrance. Wishing you a lovely Rose Day!

 

Rose Day 2024 Wishes

Sending you a bunch of roses on this special day to express my endless love for you. Happy Rose Day!

 

Rose Day 2024 Wishes

Happy Rose Day to the one who is as precious as a rose in my life. Your love is my greatest treasure.

 

Rose Day 2024 Wishes

 

No matter what the season is, thanks for glooming in my garden and making my life even more beautiful than before. Happy rose day!

 

यह भी पढ़ें: Rose Day 2024 Wishes: रोज डे पर अपने पार्टनर को गुलाब के साथ भेजें ये प्यार भरे मैसेज और शायरी कोट्स

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।