RPSC पेपर लीक – आपको आपका हक्क मिलेगा : सीएम गेहलोत
JAIPUR: राजस्थान में चल रही RPSC की परीक्षा में आज के दो पेपर लीक हो गए, जिसके बाद से ही प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है, बताया जा रहा है कि पेपर लीक कराने का प्लान पहले ही से ही बना लिया गया था। हालांकि पेपर लीक कराने का सौदा कैसे और कब हुआ इसकी जानकारी अब तक नहीं आई है, लेकिन अब इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करके बड़ा बयान दिया है।
सीएम गहलोत ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आज 24 दिसंबर को 9 से 11 बजे शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को ऐतिहातन निरस्त किया गया है जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय ना हो। बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। भर्ती परीक्षाओं में पार्दर्शिता के लिए हमारी सरकार ने सख्त कानून बनाया है। दुर्भाग्य से देशभर में पेपर लीक करने वाले गैंग पनप गए हैं जिससे कई राज्यों में यहां तक कि ज्यूडिशियरी एवं मिलिट्री तक में पेपर लीक जैसी घटनाएं होती हैं पर राजस्थान में सख्त कार्रवाई कर बेईमानों को जेल में बंद किया गया है।
आपका हक आपको मिलेगा
सीएम गहलोत ने लिखा कि मैं परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी महसूस कर सकता हूं परन्तु अनुचित तरीके से परीक्षा पास करने के मंसूबे पाल कर आए लोगों का चयन नहीं होने दिया जाएगा। राजस्थान में सिर्फ मेहनती युवाओं को ही उनका हक मिलेगा। मेरी अपील है कि किसी के बहकावे में आने की बजाय आप अपनी तैयारी करें।
उदयपुर से लीक हुआ पेपर
आरपीएससी का पेपर उदयपुर से लीक हुआ है, जैसे ही इस बात की जानकारी आरपीएससी और राजस्थान पुलिस को लगी तो तुरंत ही पुलिस एक्शन में आ गई। आरपीएससी ने आज के सभी पेपर तुरंत निरस्त कर दिए हैं। हालांकि आरपीएससी के सचिव एचएल अटल ने कहा बाकी के सभी पेपर यथावत रहेंगे, मामले की जांच की जा रही है। उदयपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पेपर लीक के केस से जुड़े 44 आरोपियों को पकड़ लिया है, सबसे गहन पूछताछ जारी है। जिससे मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना है।
यह भी पढ़िए : – “RPSC-फेल”, सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा का पेपर लीक
[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]