RR vs DC Highlights

RR vs DC Highlights: राजस्थान रॉयल्स की घर में शानदार जीत, दिल्ली को मिली लगातार दूसरी हार

RR vs DC Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में अपना शुरूआती मैचों में दबदबा कायम रखा है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने दोनों मैच होम ग्राउंड पर खेलते हुए शानदार जीत (RR vs DC Highlights) दर्ज की। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए बुरी खबर है। टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी ऋषभ पंत की वापसी के बाद भी हालात नहीं सुधरे है। आईपीएल में गुरूवार को खेले गए मैच में राजस्थान की टीम ने दिल्ली को 12 रनों से हरा दिया। बता दें राजस्थान रॉयल्स के 186 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 5 विकेट गंवाकर 173 रन ही बना सकी।

राजस्थान रॉयल्स की घर में शानदार जीत:

इस समय चेन्नई और राजस्थान की टीम के बीच पॉइंट्स टेबल में एक नंबर की जंग देखने को मिल रही है। राजस्थान की टीम ने अपने पहले मैच में लखनऊ को 20 रनों से हराकर विजयी आगाज किया था। जबकि दूसरे मैच में रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। इस मैच में एक समय राजस्थान ने सिर्फ 36 रनों के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद रियान पराग ने धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

पराग की मैच जिताऊ पारी:

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की जीत के मुख्य हकदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रियान पराग रहे। उन्होंने अपनी टीम को शुरूआती झटकों से उभार कर बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। पराग ने अश्विन और जुरेल के साथ मिलकर टीम के स्कोर 185 रनों तक पहुंचाया। पराग ने 45 गेंदों पर सबसे ज्यादा नाबाद 84 रनों की पारी खेली। पराग ने हेटमायर के साथ मिलकर अंतिम 16 गेंदों पर 43 रनों की पार्टनरशिप कर मैच का रुख पलट दिया।

लगातार दूसरी हार से निराश हुए पंत:

दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए बुरी खबर है। दिल्ली की टीम को अपने शुरूआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम की दो हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत बेहद निराश नज़र आये। पंत ने इस हार के बाद कहा कि ”यह हार निराश करने वाली लेकिन इससे हमारे खिलाड़ियों को बहुत सीखने को मिलेगा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही हम जीत की पटरी पर नज़र आएंगे।

यह भी पढ़ें: आरसीबी के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती, बेंगलुरु के मैदान पर होगी जबरदस्त टक्कर