loader

RR VS GT: गुजरात की टीम ने जीता राजस्थान का किला, कांटेदार मुकाबले में आखिरकार गुजरात टाइटंस जीती…

RR VS GT

RR VS GT: जयपुर। आईपीएल 2024 के 24वें मैच में साल 2022 के दो फाइनलिस्ट जीटी और आरआर एक बार फिर आमने-सामने हुए। इस कांटेदार मुकाबले में आखिरकार गुजरात की टीम ने जीत हासिल कर ली है। इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस (RR VS GT) की टीम ने आखिरी गेंद पर चार रन बनाकर 3 विकेट से जीत हासिल कर ली है। इस मैच में राशिद खान और राहुल तेवतिया की जोड़ी ने गुजरात को जीत दिलाई है। इस मैच में जीटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए और जीटी को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य दिया।

संजू सैमसन और रियान पराग की तूफानी पारी

राजस्थान के पास जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। राजस्थान के लिए संजू सैमसन (68*) और रियान पराग (76) ने अर्धशतक लगाए। इस बल्लेबाज के योगदान की बदौलत राजस्थान की टीम 196 रन के स्कोर तक पहुंची, गुजरात टीम के लिए इस मैच में उमेश यादव, मोहित शर्मा और राशिद खान ने 1-1 रन बनाए।

शुभमन गिल की कप्तानी पारी

राजस्थान द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए जब गुजरात की टीम मैदान (RR VS GT) में उतरी तो गुजरात के कप्तान शुबमन गिल और साई सुदर्शन को अच्छी शुरुआत देनी थी। पहले विकेट के लिए बेन के खिलाड़ियों के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद मैथ्यू वेड, अभिनव मनोहर और विजय शंकर कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन गुजरात टाइटंस के कप्तान शुबमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 44 गेंदों में 163.64 की स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।

मैच के हीरो बने राशिद खान

साथ ही अंत में राशिद खान और राहुल तेवतिया ने गुजरात को जीत दिलाई। राहुल ने मैच में निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 11 गेंदों में 22 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए। आखिरी ओवर में वह रन आउट हो गए लेकिन गुजरात (RR VS GT) की जीत के असली हीरो राशिद खान रहे, उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर गुजरात टाइटंस को जीत दिला दी। वह 11 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए। उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और अपने कोटे के 4 ओवर में 4.5 की इकोनॉमी से 18 रन देकर 1 सफलता हासिल की।

ये भी पढ़ें : ALWAR Ink Factory Fire: स्याही फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 किलोमीटर तक दिखाई दे रहा धुआं…

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]