Mohan Bhagwat Security: मोहन भागवत की सुरक्षा Z प्लस से बढ़ाकर हुई ASL, जानिए क्या होती है ये सुरक्षा?

Mohan Bhagwat security: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( RSS) के प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। मोहन भागवत को पहले Z plus श्रेणी की सुरक्षा मिलती थी। लेकिन अब उन्हें एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (ASL) की सुरक्षा मिलेगी। बता दें कि मोहन भागवत को मिलने वाली ये सुरक्षा पीएम मोदी और अमित शाह को मिलने वाली सुरक्षा जैसी है।

क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा

रिपोर्ट के मुताबिक आईबी को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर एक थ्रेट अलर्ट मिला था। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने भागवत की सुरक्षा जेड प्लस से बढ़ाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन कर दी। बता दें भागवत की सुरक्षा CISF के हाथों में है। सुरक्षा बढ़ाए जाने के बाद CISF की टीम उन जगहों पर पहले से ही मौजूद रहेगी जहां भी भागवत जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Kangana Ranaut on Farmers Protest: कंगना के बयान पर बोले राहुल गांधी- ये BJP की किसान विरोधी नीति का सबूत, जानिए क्या है पूरा मामाल

क्या होती है ASL सिक्योरिटी

ASL सुरक्षा को एडवांस सिक्योरिटी लाइजन सुरक्षा व्यवस्था कहते हैं। ये सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण व्यक्तियों को दिया जाता है। जिनमें राजनेताओं, उद्योगपतियों, और अन्य प्रमुख हस्तियों शामिल होते हैं। ASL सुरक्षा में व्यक्तिगत सुरक्षा गार्ड, बुलेटप्रूफ कारें, सुरक्षित घर, और लगातार निगरानी जैसी सुविधाएं मिलती हैं। जिस व्यक्ति को ASL स्तर की सुरक्षा दी जाती है, उसकी सुरक्षा में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य विभागों जैसी स्थानीय एजेंसियों तैनात रहती हैं। बता दें कि इस सुरक्षा व्यवस्था में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा होता है। चॉपर यात्रा की अनुमति केवल विशेष रूप से डिजाइन किए गए हेलीकॉप्टरों में ही दी जाती है।

बता दें कि ASL सुरक्षा में अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है। जिनमें सीसीटीवी कैमरे, सेंसर, और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग शामिल है। इस सुरक्षा व्यवस्था में शामिल सुरक्षा अधिकारी विशेष रूप से प्रशिक्षित होते हैं। ये अधिकारी हर तरह के खतरों से निपटने में सक्षम होते हैं।ये

ये भी पढ़ेंः Bengal Bandh: जानिए क्यों आज BJP ने पश्चिम बंगाल में बुलाया है 12 घंटे का बंद