रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अज़रबैजान विमान हादसा पर माफी मांगी है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस घटना में मरने वाले परिवारजनों के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त की है और और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। बता दें कि रूसी हवाई में क्षेत्र में अजरबैजान का विमान क्रैश किया था, जिसमें 38 लोगों की मौत हुई थी।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मांगी माफी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से रूसी हवाई क्षेत्र में हुई विमान दुर्घटना के लिए माफ़ी मांगी है। राष्ट्रपति पुतिन ने इस दुखद घटना पर माफी मांगते हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
रूस के हवाई क्षेत्र में हुआ था हादसा
अजरबैजान एयरलाइंस की विमान संख्या J2-8243 दक्षिणी रूस से उड़ान भरने के बाद कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस घटना में 38 यात्रियों की मौत हुई थी और 29 नागरिकों को बचाया गया था। वहीं इस विमान को इसलिए डायवर्ट किया गया था, क्योंकि उस समय रूसी क्षेत्रों में यूक्रेनी ड्रोन हमले हो रहे थे। इस दौरान रूस के एयर डिफेंस सिस्टम की ओर से इन हमलों को निष्क्रिय करने के प्रयास किए जा रहे थे।
रूस ने मानी गलती
बता दें कि रूस की क्रेमलिन ने बयान जारी करके कहा कि अजरबैजान विमान पर हमला गलती से हुआ था। उन्होंने कहा कि विमान का डायवर्जन सुरक्षा कारणों से हुआ था, क्योंकि ग्रोज़्नी, मोजदोक और व्लादिकावकाज में उस समय यूक्रेनी ड्रोन हमले हो रहे थे, जिसके कारण रूस की एयर डिफेंस सिस्टम को इसे विफल करने के लिए सक्रिय किया गया था।
अजरबैजान की टीम कर रही है जांच
अज़रबैजान की शुरुआती जांच ने विमान पर बाहरी हस्तक्षेप की बात कही गई है। जिसके कारण विमान अनियंत्रित होकर कजाकिस्तान की ओर मुड़ गया था। वहीं कजाकिस्तान टीम की ओर से किए गये जांच में सामने आया है कि विमान के पंखों में गोली लगी थी, क्योंकि गोली के निशान हैं। हालांकि इस हादसे के बाद रूस ने घटना को बर्ड स्ट्राइक से जोड़कर देखा था, लेकिन अजरबैजान और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने इस दावे पर सवाल उठाए थे।
अजरबैजान के सासंद ने रूस को ठहराया जिम्मेदार
अजरबैजान के सांसद रसीम मुसाबेकोव ने इस दुर्घटना के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने अजरबैजान की एक समाचार एजेंसी ‘तुरान’ से कहा कि ग्रोजनी के ऊपर आसमान में विमान पर गोलीबारी की गई थी।