विश्व राजनीतिक में कुछ दिनों के अंदर एक नई पहल देखने को मिल सकती है। कभी एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सोहाने वाले अमेरिका और रूस के राष्ट्रपति एक दूसरे से जल्द संवाद करते नजर आ सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और अमेरिका के नवनिर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) जल्द ही एक दूसरे से मुलाकात कर सकते हैं।
रूसी प्रवक्ता ने पुतिन-ट्रंप मुलाकात पर क्या कहा?
रूसी प्रवक्ता पेस्कोव ने इस संबंध में मीडिया में एक बयान दिया है। अपने बयान में पेस्कोव ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हमेशा से ही अंतरराष्ट्रीय नेताओं से मिलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मिलने की इच्छा जताई है। उधर, ट्रंप ने भी पुतिन से मिलने की इच्छा जताते हुए कहा कि वे रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवा सकते हैं। ट्रंप के मुताबिक, पुतिन के साथ एक बैठक की तैयारी चल रही है।
‘रूस-यूक्रेन युद्ध खूनी संघर्ष’
डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खूनी संघर्ष बताया। उन्होंने कहा कि इसे खत्म करने की जरूरत है। बता दें कि दोनों देशों के तरफ से मुलाकात का यह प्रस्ताव ऐसे समय में आया है, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की ओर से ट्रंप से शांति- प्रस्ताव का समर्थन करने की बात कही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि पुतिन और ट्रंप की मुलाकात के बाद यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है।
मुलाकात की तारीख अभी निश्चित नहीं
डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पतिन की मुलाकात की चर्चा तो जोरो पर है लेकिन अभी तक ये निश्चित नहीं है कि ये कम होगी। इस बैठक को लेकर कोई तारीख समाने नहीं आई है। हालांकि ट्रंप ने पहले कहा था कि उनके अमेरिका के राष्ट्रपति पद का भार संभालने के पहले छह महीनों के अंदर पुतिन से मुलाकात हो सकती है। वहीं रूसी प्रवक्त ने भी कहा कि अमेरिकी की तरफ से बैठक को लेकर कोई औपचारिक अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है।
अमेरिकी चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने कही थी ये बात
गैरतलब है कि अमेरिकी चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार यूक्रेन संघर्ष को रोकने की बात दोहराई थी। ट्रंप ने कहा था कि पुतिन युद्ध विराम में अहम भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात रूस-यूक्रेन युद्ध पर विराम लगाने में एक एहम कदम हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः